यहां जिस नक्शे पर बना मकान हम आप के साथ शेयर कर रहे हैं, वो बिल्कुल आपके सपनों का महल हो सकता है। जो महज 12 फीट की चौड़ाई और 40 से 45 फीट की गहराई में बना हुआ है। देखने में ये बेहद लग्जरी भी दिखाई देता है। जो लोग छोटी जगह में अपना घर बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये परपेक्ट डिजाइन है।
इस खूबसूरत शहर को लोगों ने क्यों बताया नर्क, वीडियो हो रहा वायरल
मकान का एलिवेशन ने जीता फैंंस का दिल
zindagi.gulzar.h इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में तीन मंजिल का लग्जरी मकान दिखाई दे रहा है। जरा गौर से देखें तो इसकी चौड़ाई 12 फीट से ज्यादा नहीं है। लेकिन जिस डिजाइन से इसे बनाया गया है, उससे इसकी कम चौड़ाई की कमी ढ़क जाती है। वहीं इसका एलिवेशन इतना शानदार है कि कोई भी इसे देखता ही रह जाए। इसमें बॉक्स शेप में बेहद अट्रेक्टिव डिजाइन दी गई है। वहीं तीन मंजिलों में सेंटर से राइट फिर लेप्ट शेप की डिजाइन तैयार की गई है। इससे दोनों तरफ मकान भरा-भरा और शानदार व्यू दे रहा है। तीसरी फ्लोर पर आगे की जगर को रॉयल प्लेस की तरह खाली रखा गया है। वहीं इसमें कलर कॉम्बीनेशन भी बेहद शानदार है।