12 By 40 में बनेगा इतना लग्जरी मकान, इस इंजीनियर की अचानक बढ़ी डिमांड

कम जगह में भी आलीशान घर बनाने का सपना अब हकीकत! सिर्फ़ १२ फीट चौड़े प्लॉट में बना ३ मंज़िला घर का अद्भुत डिज़ाइन देखकर दंग रह जाएँगे।

वायरल न्यूज, perfect house design middle class luxury home instagram trending । हर शक्स का सपनाा होता है कि उसका शहर में मकान हो, इसमें पूरी फैमिली बिल्कुल आराम से रह सके। लेकिन प्रॉपर्टी के दाम जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उससे तो मिडिल क्लास की अपने घर की ख्वाहिश पूरी होते नहीं दिख रही । की बार ऐसा भी होता है कि लोग छोटा प्लॉट तो खरीदे लेते हैं, लेकिन उस पर मन मुताबिक घर नहीं बनवा पाते । दरअसल मकान का नक्शा पास कराने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वहीं आगे पीछे दोनों साइड में जगह छोड़़ना कंपलसरी होता है। इससे बाकि बची जगह पर रहने लायक मकान बनाना बड़ा मुश्किल हो जाता है।

बेटी का पहला खाना, पिता का अनोखा रिएक्शन हो रहा वायरल

छोटी जगह में बना रॉयल हाउस

यहां जिस नक्शे पर बना मकान हम आप के साथ शेयर कर रहे हैं, वो बिल्कुल आपके सपनों का महल हो सकता है। जो महज 12 फीट की चौड़ाई और 40 से 45 फीट की गहराई में बना हुआ है। देखने में ये बेहद लग्जरी भी दिखाई देता है। जो लोग छोटी जगह में अपना घर बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये परपेक्ट डिजाइन है।

 


इस खूबसूरत शहर को लोगों ने क्यों बताया नर्क, वीडियो हो रहा वायरल

मकान का एलिवेशन ने जीता फैंंस का दिल

zindagi.gulzar.h इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में तीन मंजिल का लग्जरी मकान दिखाई दे रहा है। जरा गौर से देखें तो इसकी चौड़ाई 12 फीट से ज्यादा नहीं है। लेकिन जिस डिजाइन से इसे बनाया गया है, उससे इसकी कम चौड़ाई की कमी ढ़क जाती है। वहीं इसका एलिवेशन इतना शानदार है कि कोई भी इसे देखता ही रह जाए। इसमें बॉक्स शेप में बेहद अट्रेक्टिव डिजाइन दी गई है। वहीं तीन मंजिलों में सेंटर से राइट फिर लेप्ट शेप की डिजाइन तैयार की गई है। इससे दोनों तरफ मकान भरा-भरा और शानदार व्यू दे रहा है। तीसरी फ्लोर पर आगे की जगर को रॉयल प्लेस की तरह खाली रखा गया है। वहीं इसमें कलर कॉम्बीनेशन भी बेहद शानदार है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 : प्रयागराज की लाइफलाइन है ये यमुना पुल, कितना भव्य दिखता है टेंट सिटी
महाकुंभ 2025,: संगम स्नान घाट से लाइव
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
Dr. Satya Prakash on HMPV Virus: इम्युनिटी बूस्ट करने के अचूक उपाय
Delhi Elecion 2025: पहले ममता-अखिलेश, अब तेजस्वी ने दिया कांग्रेस को झटका