18-25 साल के युवाओं को इस देश में मुफ्त मिलेगा कंडोम, अनचाही प्रेगनेंसी रोकने के लिए सरकार ने लिया फैसला

फ्रांस की सरकार ने अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के लिए 18-25 साल के युवाओं को मुफ्त कंडोम देने का फैसला किया है। इससे पहले सरकार ने इसी साल 25 साल तक की महिलाओं को बर्थ कंट्रोल की सुविधा मुफ्त देने का फैसला किया था।

फॉनटेन-ले-कॉम्टे (फ्रांस)। फ्रांस ने अनचाही प्रेगनेंसी रोकने के लिए युवाओं को मुफ्त कंडोम देने का फैसला किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा है कि 18 से 25 साल के युवाओं को फार्मेसियों में मुफ्त कंडोम उपलब्ध कराया जाएगा। पश्चिमी फ्रांस के पॉइटियर्स के उपनगर फॉनटेन-ले-कॉम्टे में मैक्रॉन ने कहा कि यह गर्भनिरोधक के लिए एक छोटी सी क्रांति है। सरकार ने इस साल 25 साल से कम उम्र की सभी महिलाओं के लिए मुफ्त बर्थ कंट्रोल की सुविधा दी है। 

एड्स और अन्य सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज फैलने से रोकने के लिए डॉक्टर द्वारा लिखे जाने पर फ्रांस में पहले से ही कंडोम नेशनल हेल्थकेयर सिस्टम द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। फ्रांस में सेक्सुअल एजुकेशन के बारे में मैक्रॉन ने कहा कि हम इस विषय में बहुत अच्छे नहीं हैं। सच्चाई थियोरी से बहुत अलग है। यह ऐसा क्षेत्र है जहां हमें अपने शिक्षकों को बेहतर शिक्षित करने की आवश्यकता है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- अमेरिका में सेम सेक्स मैरिज को मंजूरी, जनवरी से पहले मिल जाएगी कानूनी मान्यता, पढ़िए एक चौंकाने वाला फैसला

मैक्रॉन ने पहना था फेस मास्क
मैक्रॉन ने सम्मेलन में फेस मास्क पहना था। उन्होंने कहा कि वह कोरोना महामारी को लेकर जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। मैक्रॉन ने कहा कि फ्रांस की सरकार कोरोना के नए प्रसार का सामना करने के लिए तैयार है। ठंड का मौसम आने से वायरस का संक्रमण बढ़ने का डर है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है। इसके साथ ही लोगों से कोविड वैक्सीन बूस्टर शॉट्स लेने का आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़ें- क्या भारत में आएगी Covid19 की एक और लहर, क्यों संक्रमण रोकने में फेल हुआ चीन, पढ़िए रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार