हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए नहीं चाहिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट, जानें सरकार की नई गाइडलाइन

कोरोना संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है। अब भर्ती कराने के लिए कोरोना की रिपोर्ट ले जाने जरूरी नहीं होगा। बिना रिपोर्ट के भी मरीज को भर्ती करा सकते हैं। नए नियमों के तहत किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित नहीं किया जाएगा।
 

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है। अब भर्ती कराने के लिए कोरोना की रिपोर्ट ले जाने जरूरी नहीं होगा। बिना रिपोर्ट के भी मरीज को भर्ती करा सकते हैं। नए नियमों के तहत किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित नहीं किया जाएगा।

ऑक्सीजन और दवाएं देना जरूरी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सेवा देना जरूरी है। इसमें ऑक्सीजन या आवश्यक दवाएं शामिल हैं। भले ही रोगी किसी दूसरे शहर से आया हो। 

Latest Videos

स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइड
1. हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए कोविड की पॉजिटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगा। अगर कोई संदिग्द केस यानी जहां लगता है कि कोविड हो सकता है ऐसे मरीजों को सीसीसी, डीसीएचसी या डीएचसी वार्ड में भर्ती कराया जाए। 

2. किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नहीं किया जाएगा। इसमें दवा जैसे ऑक्सीजन या आवश्यक दवाएं शामिल हैं। भले ही रोगी दूसरे शहर से आया हो। 

3. किसी भी मरीज को इस आधार पर प्रवेश देने से मना नहीं किया जाएगा कि वह उसके पास पहचान पत्र नहीं है।  

4. अस्पताल में प्रवेश जरूरत के आधार पर होना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए हॉस्पिटल के बेड ऐसे लोग कब्जा न किए हो जिन्हें जरूरत नहीं है। इसके अलावा, डिस्चार्ज करने के लिए नई डिस्चार्ज पॉलिसी को पूरा करना होगा। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को नई गाइडलाइन जारी की है। इन्हें तीन दिन के भीतर लागू करना है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live