ब्लैक फंगस के ज्यादा मामले नहीं, नीति आयोग ने बताया- क्यों नहीं है डरने की जरूरत?

कोरोना महामारी में ब्लैक फंगस को लेकर लोग काफी परेशान है। सूरत में ऐसे 8 केस मिले हैं, जहां संक्रमण से ठीक होने के बाद लोगों के आंखों की रोशनी चली गई। लेकिन नीती आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि ये कोई बड़ी बीमारी नहीं है। इससे डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा खतरा है। 

नई दिल्ली. कोरोना महामारी में ब्लैक फंगस को लेकर लोग काफी परेशान है। सूरत में ऐसे 8 केस मिले हैं, जहां संक्रमण से ठीक होने के बाद लोगों के आंखों की रोशनी चली गई। लेकिन नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि ये कोई बड़ी बीमारी नहीं है। इससे डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा खतरा है। 

वीके पॉल ने कहा, ब्लैक फंगस कोविड के रोगियों में पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और इस रोग का इलाज उपलब्ध है। ब्लैग फंगस का केस सबसे पहले दिल्ली के एक निजी अस्पताल में आया। वीके पॉल ने कहा, ब्लैक फंगस म्यूकस नाम के कवक के कारण होता है, जो गीली सतहों पर पाया जाता है। यह सबसे ज्यादा डायबिटीज के रोगियों को प्रभावित करता है। 

Latest Videos

क्यों होता है फंगल संक्रमण  

वीके पॉल ने कहा कि जब कोविड -19 मरीज को ऑक्सीजन के सहारे रखा जाता है, जिसमें ह्यूमिडिफायर वाला पानी होता है, तो उस व्यक्ति में फंगल संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने चेताया कि जब कोई मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहता है तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ह्यूमिडिफायर से रिसाव न हो रहा हो। मरीज की स्वच्छता भी बहुत महत्वपूर्ण है। 

कोविड की दवाओं पर चेताया

वीके पॉल ने कहा कि कुछ लोग कोविड-19 के लिए टोसीलिजुमाब और इटोलिजुमब  का इस्तेमाल करते हैं। जिन्हें डायबिटीज है उनका सुगर कंट्रोल रहना चाहिए। स्टेरॉयड को कोविड -19 की शुरुआत में नहीं दिया जाना चाहिए। स्टेरॉयड को अनावश्यक रूप से नहीं दिया जाना चाहिए। मरीज को स्टेरॉयड छठवें दिन दिया जाना चाहिए। 

फैबिफ्लु और टोसीलिजुमाब जैसी दवाओं की कमी के बारे में पूछे जाने पर वीके पॉल ने कहा, फैबिफ्लु की ऐसी कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ जगहों पर कालाबाजारी की संभावना है। पॉल ने कहा कि सरकार बड़ी मात्रा में दवा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ