लेह के रेत में खड़ी यह SUV सोशल मीडिया पर आखिर क्यों हो गई वायरल?

लद्दाख के लेह से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां घूमने आए जयपुर के एक शख्स ने लेह के ठंडे रेतीले टीले पर अपनी टोयोटा फॉर्चूनर एसयूवी चलाई। इसकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई और यूजर्स नाराज। इसके बाद प्रशासन ने 50 हजार का जुर्माना वसूला, तब नेटिजंस को शांति मिली। 

नई दिल्ली। अक्सर लोगों को सिर्फ अपनी मौज-मस्ती से मतलब रहता है। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि किसे क्या और कितना नुकसान हो रहा है। खासकर बिगड़ैल अमीरजादों की ऐसी मनमानी  हरकतें अक्सर सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला लद्दाख के लेह से सामने आया है। 

सोशल मीडिया पर दो फोटो वायरल हो रही है। यह फोटो लेह पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है। इसमें देखा जा सकता है कि एक रेतीले टीले में सफेद रंग की टोयोटा फॉर्चूनर एसयूवी फंसी हुई है। गाड़ी पर दिल्ली का नंबर लिखा हुआ है। दरअसल, ये जयपुर के एक बिगड़ैल शख्स की एसूयूवी है, जो बार-बार मना करने के बाद भी अपनी गाड़ी रेत के टीले में ले गए। 

Latest Videos

लेह प्रशासन ने पर्यटक को सिखाया सबक, पचास हजार लगाया जुर्माना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फोटो पोस्ट किए जाने के कुछ ही देर में यह वायरल हो गई। यूजर्स इस लापरवाही  से इतने नाराज हुए कि उन्होंने शख्स को सबक सिखाने के लिए इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म से वायरल करना शुरू कर दिया। वहीं, लेह प्रशासन ने भी इस पर्यटक को सबक सिखाते हुए इन पर पचार रुपए का जुर्माना लगाया। यह जानकारी मिलने के बाद यूजर्स का गुस्सा कुछ शांत हुआ है, मगर वायरल वो अब भी इस फोटो को कर रहे हैं। 

ठंडे रेगिस्तान के नाम से मशहूर है नुब्रा घाटी का यह रेतीला टीला
लेह पुलिस ने एक अपने फेसबुक पेज से गुरुवार, 9 जून को दो फोटो पोस्ट की है। इसमें एक टोयोटा फॉर्चूनर एसयूवी लेह के नुब्रा घाटी के हुंदर में स्थित रेतीले टीले में फंसी दिख रही है। ठंडे रेगिस्तान के नाम से मशहूर यह इलाका बेहद चर्चित है और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां वाहन चलाना मना है। लेह पुलिस ने पोस्ट में लिखा- एक पर्यटक एसयूवी को रेतीले टीले पर चलाते पकड़े गए। यह प्रशासन के आदेश का उल्लंघन है। जयपुर के इस दंपति पर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया और पचास हजार रुपए का बांड लिया गया। पुलिस ने पर्यटकों से एक बार फिर यह गुजारिश की है कि पर्यटक रेतीले टीले पर वाहन नहीं ले जाएं। इससे प्राकृतिक परिदृश्य को नुकसान पहुंचता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

16 साल की बेटी का रेप 40 साल के प्रेमी से करा रही थी यह जालिम मां, प्रेग्नेंट होने पर 8 बार उसका एग बेच दिया

चीजें रखकर भूल गए, बोलने-सुनने में हो रही परेशानी, चेहरा पड़ रहा सुन्न बदल रहा रंग तो फौरन जाइए डॉक्टर के पास

15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक

सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट