बछड़े को बचाने बाघ से भिड़ी गाय, शिकार छोड़ जंगल की ओर भागा, देखें Viral Video

Published : Apr 23, 2023, 05:00 PM IST
cow attacks tiger copy

सार

ट्विटर पर इस वीडियो को फॉरेस्ट अधिकारी सुशांत नंदा @susantananda3 ने शेयर किया है। वीडियो का कैप्शन है, 'भारत में अब दुनिया के 75% जंगली बाघ हैं, जिनकी संख्या लगभग 3200 है। इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. जंगल में जब बाघ किसी जानवर पर हमला करता है तो उसका झुंड अपनी जान बचाने के लिए तितर-बितर हो जाता है। इस खतरनाक शिकारी के सामने किसी के आने की हिम्मत नहीं पड़ती पर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो ठीक इसके उलट है। 

जब बाघ का दांव उलटा पड़ा

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाघ गाय के झुंड पर हमला करता है और उसकी पकड़ में एक बछड़ा आ जाता है। बाघ अपने जबड़ों से बछड़े की जाने लेने ही वाला था कि तभी पीछे से उसकी मां उसे बचाने आ जाती है। गाय को तेजी से अपनी ओर आता देख बाघ जंगल की ओर भाग खड़ा होता है। वायरल वीडियो उत्तराखंड के पौड़ी जिले का बताया जा रहा है।

 

 

ट्विटर पर इस वीडियो को फॉरेस्ट अधिकारी सुशांत नंदा @susantananda3 ने शेयर किया है। वीडियो का कैप्शन है, 'भारत में अब दुनिया के 75% जंगली बाघ हैं, जिनकी संख्या लगभग 3200 है। इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

यह भी देखें : गटर का ढक्कन चुराकर ले जाने की कोशिश पड़ी भारी, तुरंत मिला ऐसा परिणाम की चोरी करना छोड़ दिया, देखें वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका