Instant Karma: गटर का ढक्कन चुराकर ले जाने की कोशिश पड़ी भारी, तुरंत मिला ऐसा परिणाम की चोरी करना छोड़ दिया, देखें वीडियो

Published : Apr 23, 2023, 01:24 PM ISTUpdated : Apr 23, 2023, 01:25 PM IST
instant karma

सार

इस वीडियो को @cctvidiots नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है ‘Karma’। वीडियो में एक शख्स अपने साथ के साथ बाइक से आता है और गटर का ढक्कन चुराने की कोशिश करता दिखता है। 

वायरल डेस्क. कहते हैं गलत करने वालों को कई बार कर्मा तुरंत फल दे देता है। ट्विटर पर इंस्टेन्ट कर्मा का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है,  जिसमें एक शख्स गटर के भारी-भरकम ढक्कन को चुराकर ले जाने की कोशिश करता है और तभी हादसा हो जाता है।

ये है पूरा मामला

इस वीडियो को @cctvidiots नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है ‘Karma’। वीडियो में एक शख्स अपने साथी के साथ बाइक से आता है और गटर का ढक्कन चुराने की कोशिश करता दिखता है। वह जैसे-तैसे गटर का ढक्कन उठा तो लेता है पर उसका भार संभाल नहीं पता और तभी ढक्कन समेत नीचे गिर जाता है। गनीमत ये रही कि ढक्कन उसके सिर पर नहीं गिरा वर्ना उसकी जान भी जा सकती थी।

 

 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘बिलकुल सही कहा, कर्मा किसी को नहीं छोड़ता और इसे तो तुरंत फल मिल गया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बेचारा अब जीवन में कभी चोरी नहीं करेगा।’

ये भी देखें : कार के पास ये क्या करने लगी लड़की? वायरल वीडियो देखकर लोग रह गए हैरान

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका