पत्नी को फूल देने गए पति के बीच देखिए कौन आ गया-वीडियो वायरल

Published : Jan 04, 2025, 03:23 PM IST
पत्नी को फूल देने गए पति के बीच देखिए कौन आ गया-वीडियो वायरल

सार

पत्नी को सड़क किनारे फूल चढ़ा रहे एक व्यक्ति के बीच गाय आ गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस दृश्य को देखकर नेटिज़न्स ने मज़ेदार कमेंट्स किए हैं।

ड़क किनारे खड़े होकर अपनी पत्नी को रोमांटिक अंदाज में फूल चढ़ा रहे एक व्यक्ति को गाय ने बीच में आकर भंग कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर नेटिज़न्स ने मज़ाक में गाय के लिए कमेंट किया है कि "शायद उसे जलन हो रही होगी।" ज्यादातर लोगों ने कमेंट बॉक्स में हंसने वाले इमोजी पोस्ट किए हैं। 23 दिसंबर, 2024 को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1,373,361 लाइक्स मिल चुके हैं।

वायरल हो रहे वीडियो को nrv_emotions नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। बीच में आई गाय के लिए नेटिज़न्स कह रहे हैं, "मैडम आ रही हैं, सब लोग रास्ता दो।"

वायरल वीडियो में क्या है?
एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा होकर अपनी पत्नी को मोगरे का हार पहना रहा है। इस खूबसूरत दृश्य को कोई व्यक्ति अपने मोबाइल में कैद कर रहा है। जैसे ही वह फूल पहनाने वाला होता है, पति-पत्नी के बीच एक गाय आ जाती है। इससे घबराकर महिला आगे भागती है। पुरुष पीछे हट जाता है। गाय अपने रास्ते चली जाती है।

इस वीडियो को "साइड हटो, मैडम के आने का रास्ता दो" जैसी आवाज के साथ शेयर किया गया है। लेकिन यह वीडियो कहाँ का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

व्यक्ति पर सांड का हमला
सुबह सैर पर निकले एक व्यक्ति पर एक सांड ने जानलेवा हमला कर दिया। उसे सींग से उठाकर पटक दिया और फिर रौंद डाला। सांड के इस हमले में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली के संजय नगर में हुई थी। इस घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल