दिल दहला देने वाला वीडियो: उफनती नहर में फंसी गाय, देखें कैसे बची जान

Published : Sep 02, 2024, 03:18 PM ISTUpdated : Sep 02, 2024, 03:31 PM IST
cow rescue

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोग उफनती नहर में बहती हुई गाय को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। गाय का बछड़ा तेज बहाव में बह रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे देखा और अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा दी।

वायरल न्यूज, cow rescue during flood viral video । गुजरात सहित देश के कई इलाकों में बाढ़ का प्रकोप जारी है। नदियां, नाले, नहरें उफान पर हैं, इंसान को किसी तरह ऊंचाई पर पहुंचकर या दूसरे तरीकों से अपना जान बचा लेता है, लेकिन मूक पशु अक्सर बाढ़ की भेंट चढ़ जाते हैं। हालांकि कई मर्तबा पशुप्रेमी अपनी जान की परवाह ना करते हुए जानवरों को बचा लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोगों ने गाय को बचाने के लिए उफनती नहर में खुद को झोंक दिया ।

बाढ़ में बह रही गाय की बचाई जान

ghantaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय का बछड़ा नहर में बहते हुए आ रहा है। इस समय पानी का बहाव काफी तेज है। कुछ लोग नहर किनारे जैसे ही गाय को बहता देखते हैं, एक्टिव हो जाते हैं। एक शख्स जो पहले पानी के बीच खड़ा है वो उसे पकड़ने ती कोशिश करता है लेकिन वो हाथ से छूट कर आगे बह जाती है। इसके बाद एक दूसरा शख्स पानी में छलांग लगाकर उसे पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन पानी का फ्लो इतना तेज होता है कि वो गाय को पकड़ने में नाकाम हो जाता है। इसके बाद नहर में आगे की तरफ खड़ा एक शख्स पानी में छलांग लगाता है, इस बार वो गाय के गले में पड़े रस्सी को पकड़ लेता है, और उसे खींचकर किनारे पर ले आता है। यहां मौजूद कुछ दूसरे लोग आखिरकार गाय को पकड़कर उसे ऊपर खींच लेते हैं।

नेटीजन्स ने की जमकर तारीफें 

वायरल वीडियो पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए समाज में ऐसे लोगों की जरुरत बताई है। एक यूजर ने लिखा - ये सब सनातनी लोग हैं जो अपने धर्म का पालन कर रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा - इन जैसे लोगों की वजह से ही पृथ्वी अब तक रहने योग्य जगह बनी हुई है। एक नेटीजन्स ने कहा कि जानवरों को मदद की ज्यादा जरुरत होती है। हमारे बीच कुछ ऐसे लोग हैं जो उनकी भी चिंता करते हैं, बधाई के पात्र हैं।


 


ये भी पढ़ें- 

Viral Video : King Cobra के साथ की गप्पे, यूजर बोले- 'देसी' की ताकत

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर