सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शराबी  फुटपाथ पर बैठे सांप को उठाकर उसके साथ बातें करता दिख रहा है। हैरानी की बात यह है कि खतरनाक सांप भी शख्स की हरकतों को चुपचाप देखता रहा और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

वायरल न्यूज । सांप का नाम ही मन में खौफ आ जाता है। ये ऐसा जीव है जिससे मनुष्य दूरी बनाकर ही चलता है। लेकिन यदि स्नेक के साथ खेल करने लगे तो क्या कहियेगा। ये काम कोई क्रेजी शख्स ही कर सकता है। हालांकि इस दुनिया में एक और वर्ग है जो दु: साहस करने से पीछे नहीं हटता । जी हां, शराबी अक्सर सांपों के साथ उलझ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें फुटपाथ पर बैठा एक पियक्कड़ सांप को उठाकर उसके साथ बात करने लगा।

सांप से बात करते दिखा शराबी

बारिश के मौसम में अक्सर पब्लिक प्लेस पर सांपों की आहट बढ़ जाती है। वहीं पीने वालों को तो ये मौसम कुछ ज्यादा ही सूट करता है। @Woke_Nation_एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शराबी सांप को हाथ में उठाकर गुफ्तगू करता दिख रहा है। खतरनाक दिख रहा ये सांप भी चुपचाप उसकी हरकतों को नोट कर रहा है। हालांकि उसने इस शराबी को बख्श दिया। थोड़ी देर बाद इस युवक ने सांप को छोड़ दिया । अब ये वीडियो सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया यूजर ने बताई देसी की ताकत

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Woke_Nation_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बस 90ml में भाई ने अपने अंदर की शक्ति को बाहर निकाल दिया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बड़े खतरनाक लोग हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह यह तो कमाल है। तीसरे यूजर ने लिखा- सांप भी डर गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- सब देसी का कमाल है।

Scroll to load tweet…


ये भी पढ़ें- 

Wagah border पर सेना के सामने पाकिस्तानी घुसपैठ ? ये Video कर देगा हैरान