रील बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़, सनकी ने पेट्रोल डालकर खुदको लगाई आग फिर तलाब में जाकर कूदा, देखें वीडियो

Published : May 14, 2023, 03:34 PM IST
man sets himself on fire jumps into lake

सार

भले ही युवक चंद सेकंड में तालाब में कूद गया हो पर लोगों का कहना है कि उसे अपनी बेवकूफी की सजा जरूर मिली होगी। कई यूजर्स ने कहा कि निश्चित ही उसके शरीर पर थर्ड डिग्री बर्न आए होंगे।

वायरल डेस्क. रील बनाकर ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाने के चक्कर में अब लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक युवक का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने ज्यादा व्यूज पाने के चक्कर में अपने बदन पर ही आग लगा ली। वायरल वीडियो देखकर लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की है। 

शरीर बना आग का गोला

इस वीडियो को @NoContextHumans नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसे 61 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में नजर आता है कि युवक केवल अंडरवियर पहना हुआ होता है और अपने बदन पर पेट्रोल डाल लेता है। इसके बाद वह माचिस से खुद को आग लगा लेता है। माचिस जलते ही उसका पूरा शरीर आग का गोला बन जाता है और वह तेजी तालाब की और दौड़कर उसमें कूद जाता है।

जरा सी चूक में जा सकती थी जान

भले ही युवक चंद सेकंड में तालाब में कूद गया हो पर लोगों का कहना है कि उसे अपनी बेवकूफी की सजा जरूर मिली होगी। कई यूजर्स ने कहा कि निश्चित ही उसके शरीर पर थर्ड डिग्री बर्न आए होंगे। एक यूजर ने लिखा, ‘ये न तो साइंस है और न साहस, ये शुद्ध मूर्खता है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जरा सोचो क्या होता अगर वह तालाब में पहुंचने से पहले गिर जाता?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘यही कारण है कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा जीती हैं।’ देखें वीडियो…

यह भी देखें : Mocha Update : तबाही लेकर आ रहा मोचा, 215kmph की खतरनाक रफ्तार, देखें वायरल वीडियो


अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स यहां देखें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली