Mocha Update : तबाही लेकर आ रहा मोचा, 215kmph की खतरनाक रफ्तार, देखें वायरल वीडियो

Published : May 14, 2023, 02:23 PM IST
mocha dangerous cyclone

सार

'मोचा' के बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। कई इलाकों में इसकी रफ्तार 215kmph से ज्यादा होने की संभावना है, जिसके भयानक परिणाम देखने मिल सकते हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. बांग्लादेश-म्यानमार से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm Mocha) 'मोचा' के बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। कई इलाकों में इसकी रफ्तार 215kmph से ज्यादा होने की संभावना है, जिसके भयानक परिणाम देखने मिल सकते हैं। इसके मद्देनजर देश के पश्चिम बंगाल राज्य में बक्खली समुद्र तट पर नागरिक सुरक्षा दलों को तैनात किया गया है। लोगों से समुद्र तट से कोसों दूर रहने की सलाह दी जा रही है। वहीं इस भयानक चक्रवाती तूफान का असर भारत के कई राज्यों में देखने मिलेगा। इसी बीच बांग्लादेश और म्यांमार में मची तबाही के वीडियो सामने आ रहे हैं। देखें वीडियो…

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक