Viral Video : मस्ती के चक्कर में जान पर बन आई, झूले में 360 डिग्री घूमने लगा शख्स और तभी...

Published : May 12, 2023, 06:19 PM IST
360 swing accident

सार

इस वीडियो को ट्विटर पर @NoContextHumans नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 5 लाख बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. कई बार मस्ती के चक्कर में लोग अपनी जान से खेल बैठते हैं। ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बच्चों के झूले को 360 डिग्री घुमाकर झूलने लगता है। इस शख्स की मस्ती को उसके दोस्त कैमरे में कैद करने लगते हैं कि तभी भयानक हादासा हो जाता है।

झूले के साथ मस्ती करना पड़ा भारी

इस वीडियो को ट्विटर पर @NoContextHumans नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 5 लाख बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स झूले पर खड़े होकर उसमें 360 डिग्री झूलने लगता है। दो तीन राउंड झूलते ही उसका हाथ छूटता है और वह सिर के बल सामने की दीवार से जा टकराता है। ये देख उसके दोस्तों की चीखें निकल पड़ती है।

लोगों ने कहा ये तो आत्महत्या है

वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो शुद्ध पागलपन है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब लोग झूले से भी आत्महत्या करने लगे हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो न्यूटन् का थर्ड लॉ है, ऐसा होना ही था।’ देखें वायरल वीडियो…

 

यह भी देखें : हिल स्टेशन जाकर भूलकर भी न करें ऐसी गलती, वायरल वीडियो से सीख ले रहे लोग

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक