सार
इस वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स एक हिल स्टेशन पर अपनी कार से पहुंचता है और एक ऊंची सड़क पर गाड़ी पार्क कर उतर जाता है। इसके बाद जो चीज होती है है, वो उसे जिंदगी भर का सबक दे जाती है।
वायरल डेस्क. अक्सर लोग गर्मियों की छुट्टी मनाने हिल स्टेशन की ओर रुख करते हैं। हिल स्टेशन जाने के लिए अक्सर कई लोग अपनी पर्सनल कार का उपयोग करते हैं पर हिल स्टेशन में कार को लेकर की गई लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे लोग सीख ले सकते हैं।
कार पार्किंग में गलती और हुआ हादसा
इस वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स एक हिल स्टेशन पर अपनी कार से पहुंचता है और एक ऊंची सड़क पर गाड़ी पार्क कर उतर जाता है। इसके बाद जो चीज होती है है, वो उसे जिंदगी भर का सबक दे जाती है। दरअसल, शख्स बिना हैंडब्रेक लगाए ही कार लॉक करके चला जाता है। कुछ ही पल बाद कार ढलान पर उलटी चल पड़ती है और पहाड़ से नीचे जा गिरती है। गनीमत ये रही कि कार मालिक इस कार में मौजूद नहीं था।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो को ट्विटर पर @cctvidiots नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 28 लाख बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘समुद्र किनारे जाने का शॉर्टकट तरीका।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे सेल्फ ड्राइविंग कार होना था, तब शायद ऐसा नहीं होता।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘शुक्र है कि कार में ड्राइवर नहीं था।’ देखें वीडियो…
यह भी देखें : मजे के चक्कर में मिला भयानक दर्द, ऊंचे पहाड़ों के किनारे झूला झूल रहा था शख्स तभी हुआ हादसा, देखें वीडियो