शादी में धमाकेदार डांस, उड़ गईं कुर्सियां-फट गया पंडाल का कपड़ा-Video Viral

Published : Nov 19, 2024, 01:03 PM IST
शादी में धमाकेदार डांस, उड़ गईं कुर्सियां-फट गया पंडाल का कपड़ा-Video Viral

सार

वीडियो देखकर लगता है कि शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं। क्योंकि वहां नज़र आने वाली लगभग हर चीज़ को युवाओं ने उछाल दिया है या फाड़ दिया है। 

सोशल मीडिया पर हर रोज़ न जाने कितने वीडियो वायरल होते हैं! इनमें से कई वीडियो बहुत मज़ेदार और हैरान करने वाले होते हैं। आजकल शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन के घरवाले या दोस्त नाचते-गाते हैं, ये आम बात है। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन, ऐसा डांस हमने शायद ही किसी शादी या वीडियो में देखा होगा। 

वीडियो में कुछ युवा शादी में डांस कर रहे हैं। लेकिन, जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, ये डांस हद से ज़्यादा हो जाता है। कुछ लोग कुर्सियां उछालते दिख रहे हैं। कोई हथौड़े से चीज़ें तोड़ रहा है। इसी बीच एक आदमी बाइक पर आता दिखाई देता है। कुछ लोग अपनी शर्ट तक उतार देते हैं। 

कुछ लोग पंडाल का कपड़ा फाड़ते दिख रहे हैं। इस वीडियो को 'पंडाल उतारने का डांस' कहा जा रहा है। वीडियो देखकर लगता है कि शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं। क्योंकि वहां नज़र आने वाली लगभग हर चीज़ को युवाओं ने उछाल दिया है या फाड़ दिया है। 

बहरहाल, वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो गया। कई लोगों ने वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स किए। एक ने लिखा, 'देखो, ये कितने खुश हैं, एक दिन इनकी भी शादी होगी'। दूसरे ने लिखा, 'लगता है पंडाल वाले ने बहुत पैसे मांगे होंगे'। एक और कमेंट था, 'हम क्यों कुछ कहें, आप अपनी पंडाल खुद संभालो'।

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ