अंतिम संस्कार के लौट आया मरा हुआ शख्स, अब खौफ में परिजन ?

मेहसाणा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहाँ अंतिम संस्कार के बाद एक शख्स ज़िंदा घर लौट आया। कर्ज में डूबे ब्रजेश सुथार के लापता होने के बाद एक शव मिला जिसे परिवार ने उनका समझकर अंतिम संस्कार कर दिया।

वायरल न्यूज, mehsana unusual case dead man returns home brijesh suthar cremation alive viral story : गुजरात के मेहसाणा में बेहद अनोखा मामला सामने आया है। एक युवक जिसकी 5 दिन पहले मौत हो गई थी। घर वाले उसका अंतिम संस्कार भी कर चुके थे। तेरहवीं के कार्ड भी छपने चले गए थे। ऐसे माहौल में अचानक वह शख्स आकर खड़ा हो गया जिसकी मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ था। अब घरवालों को ये समझ में नहीं आ रहा है कि वे खुशी को कैसे सेलीब्रेट करें।

कर्ज की वजह से खुदकुशी की जताई गई आशंका

टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक, मेहसाणा के विजापुर निवासी शेयर ब्रोकर बृजेश सुथार जो 43 साल के हैं।  बीते कुछ दिनों से लापता थे । सुथार शेयर मार्केट में पैसा लगाते थे, इस वजह से उनपर भारी कर्ज भी था। परिजनों को इस बात की आशंका थी कि उन्होंने साहूकारों के तगादे से तंग आकर कोई बड़ा कदम न उठा लिया हो। वे अक्सर खुसकुशी करने की बातें भी परिजनों से करते रहते थे। 

Latest Videos

मरा हुआ शख्श लौटा घर

वहीं 27 अक्टूबर से लापता हुए ब्रजेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट 6 नवंबर को दर्ज कराई गई थी। इस दौरान पुलिस को साबरमती नदी में में एक लाश मिली जिसकी कद काठी ब्रजेश से मिलती जुलती थी।  पुलिस ने बीते कुछ दिनों में लापता लोगों की लिस्ट निकालकर शव की शिनाख्त कराई । इस दौरान ब्रजेश के परिजनों ने शव को पहचान कर उसकी सुपुर्दगी लेकर 10 नवंबर को दाह संस्कार भी कर दिया। वहीं 14 नवंबर को विजापुर में ब्रजेश की आत्मा की शांति का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें तमाम दोस्त, मित्र नाते- रिश्तेदार पहुंचे थे। वहीं 15 नवंबर को अचानक ब्रजेश अपने घर लौट आया । एक बार तो सुथारे फैमिली खौफ में आ गई। उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ कि ब्रजेश जिंदा भई हो सकता है। हालांकि जब सभी कुछ नॉर्मल हो गया तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस लेली है। इस बीच ये सवाल भी खड़ा हो गया है कि जिस सुथारे फैमिली ने जिस शख्स का अंतिम संस्कार कर दिया था, वह कौन था। 

ये भी पढ़ें - 

पहली कक्षा की फीस भरने में खाली हो जाएगा अकाउंट, चुकाने होंगे इतने लाख

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'