Cute Baby का नए कपड़ों में खास अंदाज, देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी ! Watch Video

Published : Sep 19, 2024, 11:23 AM ISTUpdated : Sep 19, 2024, 11:32 AM IST
cute baby

सार

एक क्यूट बेबी की क्लिप जमकर वायरल हो रही है, इसमें वह न्यू ड्रेस पहनकर खुद को मिरर में देख रही है । उसका लवली अंदाज और मुस्कुराहट किसी को भीअपना दीवाना बना सकती है। वीडियो को 1.2 मिलियन व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। 

वायरल न्यूज, cute baby fashion style new dress viral video on thefigen x account । बच्चों की क्यूटनेस किसी का भी मूड बदल सकती हैं । वे जितनी मासूमियत से किसी भी बात पर रिएक्ट करते हैं वो देखने और फील करने लायक होता है। हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक छोटी सी बच्ची नई ड्रेस पहनकर उसपर इतरा रही है। उसका ये अंदाज किसी को भी दीवाना बना सकता है ।

मासूम बच्ची  की क्यूटनेस पर हो जाएंगे फिदा

@TheFigen_ एक्स अकाउंट पर एक क्यूट बेबी का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें एक प्यारी बच्ची अपने घर पर टहल रही है। वो एक रूम से दूसरे कमरे में आती है, यहां एक बड़ा सा मिरर लगा हुआ है। जैसे ही वो इसमें खुद को देखती है, सरप्राइज हो जाती है। बेबी अपनी ड्रेस को दोनों हाथों से उठकार डॉल अंदाज में मुड़- मुड़कर देखती है। कभी मुस्कुराती है, तो कभी शर्मा जाती है। अपनी ड्रेस को लेकर उसका यूं रिएक्ट करना किसी को भी क्रेजी कर सकता है। वो इस बीच डांस करके भी देखती हैं, फिर खुद को इस लुक में परखती है। वहीं इस वीडियो को शूट कर रही उसकी मां बेबी के इस अंदाज पर फिदा हो जाती है। बैंकग्राउंड में लगातार वो अपनी बेटी की इन हरकतों को एंजॉय कर रही होती है।

वीडियो को मिले  1.2 मिलियन व्यूज
@TheFigen_ एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो को 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। 3.2 k लोगों ने इसे रिपोस्ट किया है। 40 हजार लोगों ने इस पर लाइक्स दिए हैं। वहीं सैकड़ों कॉमेन्ट किए गए हैं।

 

 

वायरल वीडियो पर नेटीजन्स का रिएक्शन

एक फीमेल यूजर ने इस पर लिखा It’s so swirly !  कुछ लोगों ने बेबी के लिए स्वीट किस और हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.  वहीं दूसरे कुछ लोगों ने कहा- ये क्यूट बेबी ने हमारा दिन बना दिया, थैंक्स….

ये भी पढ़ें- 

बौद्ध भिक्षु बन गई ये बिल्ली? ये वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

 

PREV

Recommended Stories

दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना