Cute Video : मां ने कहा अब उसे कैसे समझाएं कि बेबी कहां से आने वाला है? देखें नन्हीं बच्ची का क्यूट रिएक्शन

Published : Jan 09, 2023, 11:33 AM IST
Cute Video : मां ने कहा अब उसे कैसे समझाएं कि बेबी कहां से आने वाला है? देखें नन्हीं बच्ची का क्यूट रिएक्शन

सार

इस वीडियो को 6 साल की कंटेन्ट क्रिएटर नाव्या के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है। ये वीडियो नाव्या की मां शिल्पी ने रिकॉर्ड किया है।

ट्रेंडिंग डेस्क. नादान बच्चों को कई बार छोटी सी बात समझाने में भी पेरेंट्स के पसीने छूट जाते हैं। वहीं जब घर पर दूसरे बच्चे की प्लानिंग हाे रही हो तब ये थोड़ा और मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक नन्हीं बच्ची का ऐसा ही क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मां बच्ची को कहती है कि वो जल्द ही अब बड़ी बहन बनने जा रही है। इसपर बच्ची क्यूट रिएक्शन देने के साथ-साथ मां से मजेदार सवाल भी पूछने लगती है।

मां ने कहा- कैसे समझाऊं बेबी कैसे आने वाला है

इस वीडियो को 6 साल की कंटेन्ट क्रिएटर नाव्या के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है। ये वीडियो नाव्या की मां शिल्पी ने रिकॉर्ड किया है। शिल्पी ने इस वीडियो में कैप्शन लिखा है- 'कई लोगों ने मुझसे पूछा था कि नाव्या का क्या रिएक्शन था जब हमने उसे बताया कि वो बड़ी बहन बनने जा रही है। ज्यादातर तो मुझे समझ ही नहीं आता कि मैं उसे कैसे समझाऊं कि मुझे कैसे बेबी हो रहा है।' बता दें कि वायरल वीडियो में नाव्या की मां जैसे ही उसे कहती है कि वो बड़ी बहन बनने जा रही है। तो नाव्या कहती है कि वह तो पहले से ही अपने डॉग (लिटिल आर) की बड़ी बहन है।

नाव्या का था ऐसा रिएक्शन

इसके बादा नाव्या की मां उसे समझाती है कि वो सचमुच की बड़ी बहन बनने वाली है। यानी उसका एक छोटा भाई या छोटी बहन आने वाली है। इसपर नाव्या क्यूट रिएक्शन देते हुए पूछती है, वो कैसे? वो कैसे मां? इस नाव्या की मां कहती हैं, 'मुझे पता है..मुझे पता है। इसलिए मैं आपको बता रही हूं।' इसके बाद नाव्या कहती है कि उसे बेबी सिस्टर चाहिए क्योंकि उसके पास पहले से ही एक भाई (डॉग) है। मां नाव्या से पूछती हैं कि तुम उसके साथ क्या करोगी? तो देखें नाव्या ने क्या रिएक्शन दिया ...देखें वीडियो...

 

यह भी पढ़ें : भयानक वीडियो : लेटकर मछली पकड़ रहा था शख्स, तभी पानी से बाहर आई खूंखार मछली ने चबा लिया हाथ

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?
देर रात का वक्त-लड़की नशे में फुल टल्ली, वायरल हो रहा सबक देने वाला यह वीडियो