‘आए हम बाराती, बारात लेके’..जब ऑस्ट्रेलिया के बिच पर फुल वॉल्यूम में बजा बॉलीवुड सॉन्ग, Video कर देगा खुश

Published : Jan 07, 2023, 01:03 PM IST
‘आए हम बाराती, बारात लेके’..जब ऑस्ट्रेलिया के बिच पर फुल वॉल्यूम में बजा बॉलीवुड सॉन्ग, Video कर देगा खुश

सार

ऑस्ट्रेलिया के बिच पर हरियाणा के कुछ दोस्तों ने अजय देवगन की फिल्म का गाना ‘आए हम बाराती, बारात लेके’ बजाया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है।

ट्रेंडिंग न्यूज : भारतीय कहीं भी रहे और वहां का माहौल खुशनुमा न हो जाए, ऐसा कभी हो सकता है क्या? ऑस्ट्रेलिया (Australia) वालों ने तो कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके भी देश में बॉलीवुड का फेमस गाना ‘आए हम बाराती’ भी बज सकता है। जी हां, ऐसा ही हुआ है। वाकया है ऑस्ट्रेलिया के एक बिच का (Australia Beach). जब कुछ भारतीय फ्रेंड्स वहां पहुंचे तो उन्होंने एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म का गाना ‘आए हम बाराती’ बजाना शुरू कर दिया। जिसके बाद लोग झूमते नजर आएं। इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद हर किसी की हंसी छूट जा रही है।

Video देख हंसी रोक नहीं पाएंगे
इस वीडियो को वीजा विद्यार्थी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। क्लिप काफी छोटी है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई समुद्र तट पर दोस्तों का एक ग्रुप हटलते हुए देखा जा रहा है। उनके पास एक बूमबॉक्स है, जिसमें अजय देवगन की फिल्म का फेवरेट सॉन्ग आए हम बाराती (Aaye Hum Baraati) तेज धुन में बज रहा है। वीडियो में गाने के ट्रैक पर दोस्त झूम रहे हैं और हंस भी रहे हैं।

वायरल वीडियो जमकर शेयर
इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। अब तक इसे दो मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को जो भी देख रहा है, खुद की हंसी रोक नहीं पा रहा है। बता दें कि यह गाना साल 1992 में आई अजय देवगन की फिल्म जिगर (Jigar) का है। जिसे फेमस सिंगर कुमार शानू और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है।

इसे भी पढ़ें
हार्ले डेविडसन बाइक से दूध बांटने निकला ये शख्स, लोगों ने कहा- दूध बेचने वाले भी कम रईस नहीं होते

बाली उमर का प्यार: अब्बू ने सिर पर कुरान रखकर खाई थी कसम कि बेटी को घर लाकर रहेंगे, दुआ कबूल


 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली