सार

पाकिस्तान की बहुचर्चित दुआ जेहरा काजमी( Dua Zehra Kazmi) की लवस्टोरी में एक बड़ा ट्वीस्ट आया है। सिंध हाईकोर्ट(HSC) ने 14 साल की दुआ की कस्टडी अस्थायी(temporarily) तौर पर उसके पैरेंट्स को सौंप दी है। दुआ 16 अप्रैल, 2022 को कराची से लापता हुई थी।

कराची. पाकिस्तान की बहुचर्चित दुआ जेहरा काजमी( Dua Zehra Kazmi) की लवस्टोरी में एक बड़ा ट्वीस्ट आया है। सिंध हाईकोर्ट(HSC) ने 14 साल की दुआ की कस्टडी अस्थायी(temporarily) तौर पर उसके पैरेंट्स को सौंप दी है। दुआ 16 अप्रैल, 2022 को कराची से लापता हुई थी। मालूम चला कि उसने 21 साल के जहीर अहमद से घर से भागकर निकाह किया है।

दुआ के अब्बू मेहदी काजमी और अम्मी साइमा काजमी इसके खिलाफ थे। उन्होंने पुलिस में FIR दर्ज कराई थी। बाद में दुआ का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने अपनी जान को खतरा बताया था। मामला हाईकोर्ट में चल रहा था। तब दुआ के अब्बू ने सिर पर कुरान रखकर कसम खाई थी कि वो अपनी बेटी को घर वापस लाकर रहेंगे।आखिरकार उनकी दुआ कबूल हुई। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

बेटी ने भी शेल्टर होम के बजाय घर लौटना उचित समझा, पढ़िए 10 बड़ी बातें
1.HSC के जस्टिस इकबाल कलहोरो ने 6 जनवरी को मामले की सुनवाई की। इस दौरान नाबालिग दुआ को भी अदालत में पेश किया गया।

2.सुनवाई के दौरान जस्टिस कलहोरो ने लड़की से पूछा कि वह शेल्टर होम में रहना चाहती है या अपने माता-पिता के साथ? इस पर दुआ ने कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती है।

3.अदालत ने तब माता-पिता-मेहदी काज़मी और साइमा काज़मी को 1 मिलियन रुपये का मुचलका जमा करने के लिए कहा। हालांकि, लड़की की स्थायी हिरासत का फैसला ट्रायल कोर्ट द्वारा किया जाएगा।

4.कोर्ट ने यह भी कहा कि महिला पुलिस के साथ एक बाल संरक्षण अधिकारी(child protection officer) हर हफ्ते लड़की से मिलने जाएगा। साथ ही कहा कि बाल संरक्षण अधिकारी किशोरी से मुलाकात कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेंगे।

5.जस्टिस कलहोरो ने यह भी आदेश दिया कि मामले का फैसला आने तक लड़की को पाकिस्तान से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।

6. इस बीच, जहीर के वकील ने तर्क दिया कि याचिका अस्वीकार्य है। वकील ने कहा, "अदालत के आदेश पर लड़की को शेल्टर होम में रखा गया था। यह बंदी प्रत्यक्षीकरण(habeas corpus) का मामला नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि जहीर को लड़की से मिलने दिया जाना चाहिए।

7.लड़की के वकील जिब्रान नासिर ने फैसले का स्वागत किया और tweet करके लिखा कि 7 महीने की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार बच्ची घर जा रही है। उसने माननीय हाईकोर्ट को स्पष्ट रूप से सूचित किया कि वह माता-पिता के साथ रहना चाहती है। इस मामले से कई सबक सीखे जा सकते हैं और बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए सुधारों की आवश्यकता है।

8.दुआ 16 अप्रैल को कराची की शाह फैसल कॉलोनी से गायब हो गई थी।उसके माता-पिता ने कराची में दुआ को नाबालिग बताते हुए किडनैपिंग की FIR दर्ज कराई थी। 5 जून को पुलिस ने उसे बहावलनगर से बरामद किया था। गायब होने के 10 दिन बाद दुआ अपने प्रेमी जहीर अहमद के साथ दिखाई दी थी। दुआ ने दावा किया था कि उसने जहीर से लाहौर में निकाह किया है। तब दुआ के अब्बू मेहदी काजमी ने मीडिया के सामने डाक्यूमेंट्स दिखाते हुए बेटी की उम्र 13 साल बताई थी। लेकिन दुआ ने मीडिया को सफाई दी थी कि उसके पिता झूठ बोल रहे हैं। उसकी उम्र 18 साल है और उसका कोई किडनैप नहीं किया गया था। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।

9. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दुआ का मेडिकल कराया गया था। उसमें दुआ की फिजिकल एज 15-16 साल के बीच निकली थी। इस लिहाज से जेहरा नाबालिग है। हालांकि वो खुद को बालिग(17 साल) बताती रही है। माता-पिता ने उसके किडनैप का आरोप लगाया था, लेकिन जेहरा का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से निकाह किया है। लाहौर की एक सेशन कोर्ट ने 19 जुलाई को जेहरा को एक शेल्टर होम(दारुल अमन) भेज दिया था। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

10.इस मामले में पुलिस को खासी किरकिरी झेलनी पड़ी थी। उस पर आरोप लगते रहे कि मामले में उसने गंभीरता नहीं दिखाई। दुआ जेहरा के मामले में जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए। ज्यादातर लोग इस मामले में दुआ के परिजनों के साथ नजर आ रहे हैं। लोगों के दबाव में भी पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी और दुआ को बरामद किया। क्लिक करके पढ़ें

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में सनसनी बनी 15 साल की इस लड़की की Love Story, अब पुलिसवालों के साथ मुस्कराते हुए वायरल हुई ये PIC
पाकिस्तान की चर्चित दुआ जेहरा Love Story: हर बार जीत रही बेटी की मोहब्बत, एक बार फिर हारा पिता
प्रेमी के लिए अब्बू-अम्मी से भिड़ बैठी पाकिस्तान की 14 वर्षीय लड़की, घर से भागकर किया निकाह, अब कही ये बात