- Home
- World News
- अपनी बेटी की Love Story से टूटा पिता, कुरान सिर पर उठाकर खाई कसम, कुछ भी हो जाए, उसे वापस लाने लड़ता रहेगा
अपनी बेटी की Love Story से टूटा पिता, कुरान सिर पर उठाकर खाई कसम, कुछ भी हो जाए, उसे वापस लाने लड़ता रहेगा
- FB
- TW
- Linkdin
दुआ के पक्ष में सिंध हाईकोर्ट के जस्टिस जुनैद गफ्फार ने तीन पन्नों के लिखित आदेश में कहा था कि 'सभी सबूतों के आधार पर यह किडनैप का मामला नहीं है। हालांकि याचिका में कहा गया है कि मेडिकल रिकॉर्ड से पता चलता है कि दुआ की उम्र 17 साल है। जबकि नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) और अकादमिक दस्तावेजों के अनुसार, वह 14 साल की है।
यह है पूरा मामला: दुआ 16 अप्रैल को कराची की शाह फैसल कॉलोनी से गायब हो गई थी।16 अप्रैल को उसके माता-पिता ने कराची में दुआ को नाबालिग बताते हुए किडनैपिंग की FIR दर्ज कराई थी। 5 जून को पुलिस ने उसे बहावलनगर से बरामद किया था। गायब होने के 10 दिन बाद दुआ अपने प्रेमी जहीर अहमद के साथ दिखाई दी थी। दुआ ने दावा किया था कि उसने जहीर से लाहौर में निकाह किया है। तब दुआ के अब्बू मेहदी काजमी ने मीडिया के सामने डाक्यूमेंट्स दिखाते हुए बेटी की उम्र 13 साल बताई थी। लेकिन दुआ ने मीडिया को सफाई दी थी कि उसके पिता झूठ बोल रहे हैं। उसकी उम्र 18 साल है और उसका कोई किडनैप नहीं किया गया था। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट हो रही हैं। पहली तस्वीर में दुआ जेहरा के बारे में लिखा गया कि एक इंटरव्यू के दौरान हर सवाल के बाद वीडियो काटा गया। यहां तक कि दुआ की हाइट अधिक दिखे, इसलिए उसने एक तकिया नीचे रखा हुआ था। उसने रेड मेकअप के साथ रेड ड्रेस पहनी हुई थी, ताकि वो परिपक्व महिला दिखे, जबकि उसकी उम्र 14 साल है। दूसरी तस्वीर में अपनी बेटी को वापस घर लाने सामाजिक और कानूनी लड़ाई लड़ते माता-पिता।
शिया समुदाय की एक रिप्रेजेंटेटिव बॉडी ने सैयद मेहदी अली काज़मी की बेटी दुआ ज़ेहरा और जहीर अहमद के निकाह के विवाद की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग( judicial commission) की मांग की है।
दुआ के अब्बू मेहदी काजमी ने याचिका में दुआ के एजुकेशन संबंधी डाक्यूमेंट, बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य रिकॉर्ड पेश किए थे। इसमें दुआ की उम्र 13 साल दशाई गई है। इस लिहाज से सिंध बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम 2013(Sindh Child Marriage Restraint Act, 2013) के तहत नाबालिग या कम उम्र में निकाह गैर कानूनी है।