2011 में 11 बजकर 11 मिनट पर पैदा हुए इस बच्चे ने मनाया 11वां जन्मदिन, मां ने बताया कि कैसे बना ये अजब संयोग

डेनियल की मां ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान ऐसी कई चीजें हुईं जिससे लगा कि शायद उसे इसी वक्त पर ही पैदा होना था।

ट्रेंडिंग डेस्क. अजब संयोग के साथ पैदा हुए ब्रिटेन के डेनियल सौंडर्स (Daniel Saunders) ने 11 नवंबर (11/11/2022) को अपना 11वां जन्मदिन मनाया। सबसे खास बात ये है कि डेनियल का जन्म 11 वर्ष पहले 11नंबवर (11/11/2011) को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर हुआ था। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि डेनियल की डिलविरी को लेकर उनके पेरेंट्स की ऐसी कोई प्लानिंग नहीं थी, जो भी हुआ अचानक हुआ।

मां ने बताई हैरान करने वाली कहानी

Latest Videos

डेनियल की मां 41 वर्षीय चेरलॉट ने बताया कि डेनियल की डिलिवरी एक हफ्ते बाद होनी थी पर अचानक डॉक्टर्स ने पाया कि वो गर्भाशय में एक अजीब स्थिति में पहुंच गया था। इसी वजह से डॉक्टर्स ने 11 नवंबर को चेरलॉट की सी-सेक्शन सर्जरी करने का फैसला लिया। इसके लिए चेरलॉट को सुबह 6 बजे का समय दिया गया था पर कई कारणों से समय आगे बढ़ता गया।

जैसे उसे 11:11 पर ही पैदा होना था

डेनियल की मां ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान ऐसी कई चीजें हुईं जिससे लगा कि शायद उसे इसी वक्त पर पैदा होना था। सर्जरी के दौरान डेनियल मां की पसलियों के करीब था, जिससे उसे बाहर निकालने में और देरी हो रही थी। चेरलॉट ने कहा कि एडनब्रूक्स अस्पताल में डेनियल का जन्म होने के बाद उन्हें इस अजीब संयोग के बारे में पता चला। वे कहती हैं कि बेटे के जन्म के बाद से 11 नंबर उनका लकी नंबर बन गया है।

डेनियल को था इस जन्मदिन का इंतजार

अपने जन्मदिन को लेकर डेनियल ने कहा, 'मैं अपने इस बर्थडे को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित था। ये अपने आप में बेहद खास था। अंकज्योतिष (numerology) में इस नंबर को मास्टर नंबर कहा जाता है इसलिए मुझे लगता है कि मेरा आने वाला भविष्य काफी अच्छा होने वाला है।'

यह भी पढ़ें : सोफे ने ले ली 11 महीने के मासूम की जान, मां ने बताई दिल दहला देने वाली कहानी

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM