World Record : सैंकड़ों फीट ऊंची होटल के छत पर लैंड करा दिया प्लेन, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

Published : Mar 16, 2023, 08:46 PM ISTUpdated : Mar 17, 2023, 08:21 AM IST
most dangerous landing

सार

ये स्टंट बेहद खतरनाक था। जरा सी गलती होने पर ल्यूक और उनका एयरक्राफ्ट सैंकड़ों फीट नीचे जा गिरते।

ट्रेंडिंग डेस्क. दुबई में एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां के बुर्ज अल अरब होटल की छत एक मिनी एयरक्राफ्ट की लैंडिंग कराने का दिल दहला देने वाला स्टंट किया गया है। एयर रेसिंग चैम्पियन ल्यूक ने होटल के ऊपर बने महज 27 मीटर के हेलिपैड पर ये हैरतअंगेज करतब किया है। बता दें कि दुनिया में पहली बार किसी हेलिपैड पर प्लेन उतारने की कोशिश की गई है। सोशल मीडिया पर इस स्टंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

7 स्टार होटल की छत पर उतारा प्लेन

इस स्टंट को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए ल्यूक सेपेला ने कई बार प्रयास किए। उन्होंने इसके पहले अपने सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट से 600 से भी ज्यादा बार प्रैक्टिस की थी। हालांकि, ये स्टंट बेहद खतरनाक था। जरा सी गलती होने पर ल्यूक और उनका एयरक्राफ्ट सैंकड़ों फीट नीचे जा गिरते। हालांकि, वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि इस स्टंट के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंताजम किए गए होंगे। क्योंकि हेलिपैड एक 7 स्टार होटल पर बना था।

स्टंट करने वाले पायलट ने ये कहा

स्टंट के बाद ल्यूक ने बताया कि उन्हें लैंडिंग अपने दम पर करनी थी क्योंकि उनके पास एयर ट्रैफिक कंट्रोल का कोई सपोर्ट नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि एटीसी सपोर्ट केवल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए मिलता है और ये एक स्टंट था। ल्यूक ने बताया कि विमान की नोज की वजह से उन्हें हेलिपैड का अंतिम छोर नजर ही नहीं आ रहा था। सांसे रोक देने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि जितनी प्लेन की लंबाई है बस उससे कुछ ही ज्यादा हेलिपैड का रेडियस था।

 

 

बता दें कि इस हेलिपैड पर 2005 में टेनिस स्टार रोजर फेडरर और आंद्रे अगासी ने मैच भी खेल चुके हैं। बुर्ज अल अरब होटल 1999 में शुरू हुआ था, जिसमें 199 रूम हैं।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो