समंदर में दौड़ाई Bike, पूरा राउंड लगाकर आया वापस, आंखों पर भरोसा करना भी मुश्किल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइकर समुद्र के ऊपर बाइक चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। दर्शकों ने इसकी दिलेरी की तारीफ की है, लेकिन कुछ ने बाइक के टायरों के नीचे छिपे फ्लैट पैड को भी नोटिस किया है।

वायरल न्यूज, daring biker rides bike on sea stunt goes viral  । पानी पर कम आयतन वाली भारी चीज ठहर नहीं सकती है । अब एक सवाल ये उठता है कि क्या समंदर के ऊपर कोई सिंपल बाइक दौड़ा सकता है क्या । सभी एक स्वर में इस बात से इंकार कर सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखकर आपको इस बात पर यकीन करना ही पड़ेगा । जहां एक बाइकर पानी के ऊपर बाइक दौड़ाते हुए नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें समुद्री बीच पर एख बाइकर स्टंट दिखाते हुए नजर आ रहा है । वो समंदर के किनारे बाइक राइड लेता है, फिर अचानक मोटर साइकिल का अगला व्हील समुद्र की और धकेल देता है। लेकिन बाइक राइडर एक्सीलरेटर देता रहता है। वो अब समंदर के काफी अंदर पहुंच गया है। इसके बाद वो एक राउंड लेता है। अब वो सर्कल बनाते हुए वो किनारे की तरफ बढ़ता है। बीच पर खड़े लोग फटी आंखों से उसे देख रहे थे। इस बीच कुछ लोगों ने अपने मोबाइल निकालकर इसे शूट करना भी शुरु कर दिया है। ये मोटर साइकिल सवार अब उसी रफ्तार से किनारे की तरफ आ चुका है।

Latest Videos

@TheFigen_एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो को कुछ घंटों में 7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं नेटीजन्स ने बाइकर की दिलेरी की तारीफ की है। कुछ यूजर्स ने इसकी वो ट्रिक पकड़ ली है, जिसकी मदद से ये ये समंदर में बाइक दौड़ा रहा है। एक यूजर ने लिखा- ये बिल्कुल फूल समझ रहा है, टायरों के नीचे फ्लैट पैड लगा रखे हैं। दूसरे नेटीजन्स ने इसे क्लेवर बॉय बताया है।

 

 

पानी पर बाइक दौड़ाने के लिए चाहिए 

इंटरनेट पर यूनिक और एक्साइटमेंट बढ़ाने वाले वीडियों बहुत पसंद किए जाते हैं। भले ही बाइक में टायर के नीचे संकरे पैड लगे हुए थे। बावजूद इस पैड के जरिए पानी पर बाइक दौड़ाना आसान नहीं है, वो भी बीच समंदर पर । युवक इस काम में बेहद मंझा हुआ खिलाड़ी है। वो इस तरह के करतब दिखा सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका