13 वर्षीय लड़की बिल्ली की डेड बॉडी लेकर थाने पहुंची और रोने लगी, पुलिस-मीडिया के सामने हुआ पोस्टमार्टम

Published : Nov 04, 2022, 08:40 AM ISTUpdated : Nov 04, 2022, 08:50 AM IST
13 वर्षीय लड़की बिल्ली की डेड बॉडी लेकर थाने पहुंची और रोने लगी, पुलिस-मीडिया के सामने हुआ पोस्टमार्टम

सार

 एनिमल लवर्स(animal lovers) की भावनाओं से जुड़ा यह मामला बांग्लादेश के मुंशीगंज जिले का है। यहां एक 13 लड़की रविवार(30 अक्टूबर) को अपनी मृत बिल्ली को पुलिस थाने लेकर न्याय की गुहार लगाने पहुंची। आरोप है कि उसकी बिल्ली को आपसी झगड़े में पीट-पीटकर मार दिया गया।

ढाका. एनिमल लवर्स(animal lovers) की भावनाओं से जुड़ा यह मामला बांग्लादेश के मुंशीगंज जिले का है। यहां एक 13 लड़की रविवार(30 अक्टूबर) को अपनी मृत बिल्ली को पुलिस थाने लेकर न्याय की गुहार लगाने पहुंची। आरोप है कि उसकी बिल्ली को आपसी झगड़े में पीट-पीटकर मार दिया गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मौत के चार दिन बाद यानी गुरुवार(3 नवंबर) को बिल्ली का पोस्टमार्टम(autopsy or post mortem examination) कराया। यह मामला मीडिया की सुर्खियों में आया है। पढ़िए क्या है मामला...

मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगी लड़की
मुंशीगंज में कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाली गई पालतू बिल्ली(pet cat) का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। मौत के 4 दिन बाद गुरुवार दोपहर मुंशीगंज के उपजिला पशुधन विभाग और पशु चिकित्सालय में बिल्ली का पोस्टमार्टम किया गया। सिराजदीखान उपजिला पशुधन अधिकारी शबनम सुल्ताना ने बिल्ली का पोस्टमॉर्टम किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और पत्रकारों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया और उसके शरीर में चोट के कोई निशान नहीं मिले। उन्होंने कहा-"हालांकि,हम जहर से जुड़े मुद्दों की डील नहीं करते हैं। इस संबंध में इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ से संपर्क किया जा सकता है।"

सिराजदिखान पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर कमरुल ने कहा-“आंतरिक अंगों  (viscera)  को ढाका ले जाया जाएगा। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिल्ली की हत्या हुई या स्वाभाविक मौत।

इससे पहले रविवार को मुंशीगंज के सिराजदीखान उपजिला में 13 वर्षीया अच्छिया अख्तर नाम की यह लड़की अपनी मृत बिल्ली को लेकर थाने पहुंची थी।  उसने अपनी बिल्ली की मौत के लिए न्याय की गुहार लगाई थी। उसने कहा कि उसकी बिल्ली को जमीन से जुड़े किसी विवाद में मार दिया गया था। इस दौरान वो फूट-फूटकर रोने लगी थी। बाद में उसकी मां अकालीमा अख्तर ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई।

अमेरिकी राष्ट्रपति को भी है बिल्लियों से प्यार
यह है अमेरिका के राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस में  रहने वाली बिडेन फैमिली की पहली बिल्ली विलो(Willow)। यह पेंसिल्वेनिया की एक फार्म कैट है। यह पहली बार 2020 में सामने आई थी, जब वह एक मंच पर कूद गई थी, जहां राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमेरिका की अब फर्स्ट लेडी जिल बिडेन(Jill Biden)  प्रचार कर रही थीं। डॉग लविंग(dog-loving) बिडेन ने विलो को भी अपने परिवार का सदस्य बना लिया। फर्स्ट लेडी ने ट्विटर पर इसकी तस्वीर भी पोस्ट की थी। इसमें वो राष्ट्रपति निवास के रेड कार्पेट पर बैठी दिखाई दे रही थी।

यह भी पढ़ें
Shocking Video: स्कूटी चलाते हुए मालूम हुआ कि उसमें तो कोबरा बैठा हुआ है, देखिए फिर क्या हुआ?
पढ़ते-पढ़ते Love हो जाए: 52 वर्षीय टीचर के पढ़ाने का अंदाज 20 साल की छात्रा को ऐसा जंचा, बात निकाह पर खत्म हुई
Naked City: 14% जनसंख्या खुद को बिना कपड़ों में रहना पसंद करती है, मार्केट से रेस्टोरेंट तक ऐसे ही मिलेंगे

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video