दिल्ली लॉकडाउन में छूट: ऑड-ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें, 50% यात्रियों के साथ चलेगी मेट्रो

Published : Jun 05, 2021, 05:43 PM ISTUpdated : Jun 05, 2021, 05:46 PM IST
दिल्ली लॉकडाउन में छूट: ऑड-ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें, 50% यात्रियों के साथ चलेगी मेट्रो

सार

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली ने पूरी ताकत से कोरोनो वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ी है। अब अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाने का समय आ गया है।  

नई दिल्ली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के रोजाना केस में कमी आने लगी है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहर में लगे प्रतिबंधों में और ज्यादा ढील देने की बात कही। उन्होंने कहा, समय आ गया है कि अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाया जाए।

पूरी ताकत से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली ने पूरी ताकत से कोरोनो वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ी है। अब अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाने का समय आ गया है।

400 नए केस दर्ज हुए 
मुख्यमंत्री के अनुसार, शहर में 400 ताजा कोविड​​​​-19 केस दर्ज किए गए। 19 अप्रैल से ही कोरोना की वजह से शहर में बंदी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस में गिरावट देखी जा रही है।  

कहां-कहां छूट दी गई है?
- सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच ऑड-ईवन के आधार पर बाजार और मॉल खोले जा रहे हैं।
- आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली स्टैंड-अलोन दुकानों को दैनिक आधार पर खोलने की अनुमति है।
- दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाई जाएगी। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने कहा, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में क़रीब 400 केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट करीब 0.5% रह गया है। उन्होंने कहा, विशेषज्ञों के साथ बात करके ये तय किया गया है कि अगली वेव की 37,000 केसों का पीक मानकर तैयारी शुरू की जाए। 420 टन ऑक्सीजन की स्टोरेज क्षमता तैयार की जा रही है। 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं और 64 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। 

दिल्ली में 24 घंटे में 414 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 414 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,683 लोग डिस्चार्ज हुए और 60 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। पॉजिटिविटी दर घटकर अब 0.53% हो गई है। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली