दिल्ली लॉकडाउन में छूट: ऑड-ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें, 50% यात्रियों के साथ चलेगी मेट्रो

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली ने पूरी ताकत से कोरोनो वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ी है। अब अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाने का समय आ गया है।
 

नई दिल्ली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के रोजाना केस में कमी आने लगी है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहर में लगे प्रतिबंधों में और ज्यादा ढील देने की बात कही। उन्होंने कहा, समय आ गया है कि अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाया जाए।

पूरी ताकत से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली ने पूरी ताकत से कोरोनो वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ी है। अब अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाने का समय आ गया है।

Latest Videos

400 नए केस दर्ज हुए 
मुख्यमंत्री के अनुसार, शहर में 400 ताजा कोविड​​​​-19 केस दर्ज किए गए। 19 अप्रैल से ही कोरोना की वजह से शहर में बंदी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस में गिरावट देखी जा रही है।  

कहां-कहां छूट दी गई है?
- सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच ऑड-ईवन के आधार पर बाजार और मॉल खोले जा रहे हैं।
- आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली स्टैंड-अलोन दुकानों को दैनिक आधार पर खोलने की अनुमति है।
- दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाई जाएगी। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने कहा, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में क़रीब 400 केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट करीब 0.5% रह गया है। उन्होंने कहा, विशेषज्ञों के साथ बात करके ये तय किया गया है कि अगली वेव की 37,000 केसों का पीक मानकर तैयारी शुरू की जाए। 420 टन ऑक्सीजन की स्टोरेज क्षमता तैयार की जा रही है। 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं और 64 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। 

दिल्ली में 24 घंटे में 414 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 414 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,683 लोग डिस्चार्ज हुए और 60 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। पॉजिटिविटी दर घटकर अब 0.53% हो गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025