Delhi Metro Fight : अब दिल्ली मेट्रो में रोमांस करने पर आंटियों ने कपल को सुनाई खरी खोटी? जमकर चली जुबानी जंग, वायरल हो रहा ये वीडियो

Published : Jun 27, 2023, 10:14 AM ISTUpdated : Jun 27, 2023, 10:16 AM IST
delhi metro couple fight aunties

सार

वीडियो में दो आंटी कपल पर पब्लिक में रोमांस करने का आरोप लगाते हुए उन्हें डांटती नजर आती हैं। वहीं कपल दोनों आंटियों से जैसे लड़ने की तैयारी में खड़ा हो जाता है।

ट्रेंडिंग डेस्क. कभी लड़ाई झगड़ा, कभी किसिंग सीन तो कभी बिकिनी गर्ल की वजह से दिल्ली मेट्रो सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर Delhi Metro में चल क्या रहा है? इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक कपल और दो अंटियों के बीच जमकर बहस होती नजर आती है। वीडियो में दो आंटी कपल पर पब्लिक में रोमांस करने का आरोप लगाते हुए उन्हें डांटती नजर आती हैं। वहीं कपल दोनों आंटियों से जैसे लड़ने की तैयारी में खड़ा हो जाता है। युवक चिल्लाता हुआ कहता है कि हमनें किया क्या है ये बताएं? और फिर कहता नजर आता है, ‘हम कुछ भी करें आपको क्या?’ देखें वीडियो…

नोट : हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका