दुनिया के सबसे फेमस YouTuber ने टाइटन पनडुब्बी यात्रा पर जाने से क्यों किया था इनकार, हादसे के 8 दिन बाद बताई वजह

एक फेमस यूट्यूबर ने खुलासा किया है कि उसे भी टाइटैनिक दिखाने गई पनडुब्बी में इनवाइट किया गया था।

Anshika Shukla | Published : Jun 26, 2023 6:08 AM IST / Updated: Jun 26 2023, 12:11 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. टाइटन सबमर्सिबल दुर्घटना में पांच लोगों की जान चली गई। पनडुब्बी 18 जून की शाम को पायलट समेत चार टूरिस्ट को लेकर टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई थी, लेकिन वो वहीं डूब गई। पनडुब्बी ओशन गेट कंपनी की थी। इस वजह से इस कंपनी पर उचित टेस्ट्स न करने के कई आरोप भी लगे। अब एक फेमस यूट्यूबर ने दावा किया है कि उसे भी टाइटैनिक पनडुब्बी पर इनवाइट किया गया था।

2 करोड़ रुपये था पनडुब्बी का टिकट

जेम्स स्टीफ़न डोनाल्डसन, जिन्हें सोशल मीडिया पर मिस्टर बीस्ट के नाम से जाना जाता है, एक फेमस यूट्यूबर हैं। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर खुलासा किया कि उन्हें कुछ दिन पहले टाइटन सबमर्सिबल यात्रा पर जाने के लिए इनवाइट किया गया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया। मिस्टर बीस्ट ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे इस महीने की शुरुआत में टाइटैनिक पनडुब्बी की सवारी करने के लिए इनवाइट किया गया था, लेकिन मैंने मना कर दिया। यह सोचकर डर लगता है कि मैं उस पर हो सकता था।' उन्होंने आगे एक व्यक्ति का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो उनसे टाइटैनिक पनडुब्बी की यात्रा करने के लिए कह रहा था। आपको बता दें कि टाइटैनिक पनडुब्बी में जाने के लिए हर व्यक्ति ने 2 करोड़ रुपये से पैसे खर्च किए थे।

 

860 करोड़ रुपये है मिस्टर बीस्ट की नेटवर्थ

अब मिस्टर बीस्ट का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मिस्टर बीस्ट दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर हैं और अमेरिका के सबसे अमीर सोशल मीडिया सितारों में से एक हैं। वो इस पनडुब्बी में जाने के लिए इसके टिकट आसानी से खरीद सकते थे, क्योंकि उनकी नेटवर्थ 105 मिलियन अमरीकी डालर है, जो कि 860 करोड़ रुपये है।

और पढ़ें..

सड़क पर चालान काटकर वापस जा रहा था पुलिसकर्मी, तभी पीछे से आ गई मौत, देखें खौफनाक वीडियो

Share this article
click me!