Watch Video: केदारनाथ ट्रैक पर घोड़े को जबरन गांजा पिलाने का वीडियो वायरल, रवीना टंडन ने कह दी बड़ी बात

उत्तराखंड के केदारनाथ ट्रैक पर एक यात्री घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाने का वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद रूद्रप्रयाग पुलिस ने घोड़े के मालिक पर केस दर्ज कर लिया है।

 

Horse Smoke Kedarnath Trek. क्या आपने कभी सुना है कि घोड़े भी सिगरेट में गांजा भरकर पीते हैं? नहीं सुना है तो अब इस पर विश्वास करना होगा क्योंकि केदारनाथ ट्रैक पर यात्री घोड़े को जबरन सिगरेट में गांजा पिलाने का वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि अब रूद्रप्रयाग पुलिस ने घोड़े के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

ट्वीटर यूजर ने शेयर किया घोड़े की स्मोकिंग का वीडियो

Latest Videos

एक ट्वीटर यूजर ने घोड़े को स्मोकिंग कराने का यह वीडियो शेयर किया है। उसने लिखा कि उत्तराखंड के केदारनाथ ट्रैक पर कुछ लोग घोड़े को जबरन सिगरेट में गांजा भरकर पिलाते हैं। ट्वीटर यूजर ने यह वीडियो उत्तराखंड कॉप्स, देहरादून पुलिस, रूद्रप्रयाग पुलिस और आईपीएस अशोक कुमार के ट्वीटर हैंडल को टैग करते हुए शेयर किया। यूजर ने यह भी आग्रह किया कि इस अपराधी की पहचान होनी चाहिए और उसे सजा मिलनी चाहिए।

 

 

वीडियो क्लिप ने कैसे घोड़े को स्मोकिंग कराई जा रही

ट्वीटर यूजर हिमांशी मेहरान ने जो क्लिप शेयर की है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि दो आदमी जबरन घोड़े को गांजा भरा सिगरेट पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने घोड़े की गर्दन पकड़ी और मुंह खोल दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने जबरन उसके नाक में सिगरेट डाला। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि घोड़े ने भी धुंआ पूरी तरह से अंदर ले लिया। वह व्यक्ति बार-बार घोड़े को धुआं खींचने के लिए प्रयास करता दिख रहा है। इस क्लिप के वायरल होने के बाद रूद्रप्रयाग पुलिस ने घोड़े के मालिक के उपर केस दर्ज कर लिया है।

 

 

रवीना टंडन ने भी शेयर किया यह वीडियो

यह वीडियो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच भी पहुंचा। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि दोनो आदमियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। रवीना ने आगे लिखा कि हम शांति की खोज में ऐसी यात्रा करते हैं लेकिन वहां तो जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। ऐसे लोग किस तरह का कर्म कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Make Porn Boring: एडल्ट वेबसाइट मालिकों ने कहा- ' बच्चे पोर्न वेबसाइटों तक न पहुंचें यह डिवाइस या ब्राउजर तय करें'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025