'तेरी जैसी कमीनी...' मेट्रो में 2 महिलाओं के बीच गंदी बहस का Video Viral

Published : Nov 08, 2025, 05:00 PM ISTUpdated : Nov 08, 2025, 05:11 PM IST
Delhi Metro Banned Items List

सार

दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की झड़प का वीडियो वायरल होता रहता है। इस मर्तबा पहली बार पीपर स्प्रे का इस्तेमाल किया  है। इस बीच यहां मौजूद दूसरे यात्रियों  को सांस लेने में तकलीफ भी हुई। प्रशासन मामल की जांच कर रहा है। 

Delhi Metro Women Fight Pepper Spray:  दिल्ली सहित देशभर में संचालित मेट्रो में महिलाओं के बीच सीट और दूसरे मुद्दों को लेकर कहा सुनी के मामले देखे जा रहे हैं। वहीं कई जगहों पर ये विवाद मारपीट में भी बदल जाता है। हाल ही में एक और घटना मेट्रो के अंदर हुई। इस बार तो लड़ाई में जमकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया । इस भयंकर झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो महिलाएं एक सीट पर बैठी हुई हैं। जो आपस में विवाद करती हैं, इसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल जाती है ।

महिला ने लगाए झापड़ तो दूसरे ने स्प्रे  कर दिया पीपर

एक तंदरुस्त महिला पर दूसरी महिला मारपीट को रोकने की बात कहती है। वो कहती है कि अब उसने हाथ उठाया तो उसके पास पीपर स्प्रे रखा है, जो इस्तेमाल करने से वो नहीं चूकेगी। इसका बावूजद पहली महिला उसे झपड़ देती है। वहीं इससे गुस्साई महिला उसपर पीपर स्प्रे का इस्तेमाल करती है, जिससे बाकी यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हो जाती है। सब खांसने लगते है, कुछ देर के लिए यहा हड़कंप मच जाता है। यह घटना मेट्रो की महिला कोच में हुई, जहां पैसेंजर की सुरक्षा और शांति को लेकर पहले से ही स्पेशल रूल्स बनाए गए हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (MRC) ने इस घटना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की दी है। हालांकि किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

 

 

पीपर स्प्रे के इस्तेमाल पर बहस शुरु

पीपर स्प्रे का इस्तेमाल आमतौर पर महिला सेफ्टी के लिए किया जाता है, लेकिन इस घटना में इसके मिसयूज को भी दिखा दिया है। अब इस पर सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर नई बहस छेड़ दी है। सवाल यही है कि क्या पब्लिक प्लेस पर इस तरह के खतरनाक सुरक्षा केमिकल का उपयोग सही हो सकता है या नहीं। कई यूजर्स ने इस बात पर चिंता जताई कि मेट्रो में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम और अलर्ट रहने की जरूरत है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विदेशी टूरिस्ट की गिटार पर बनारसी बाबू का देसी डांस, दिन बना देगा वायरल वीडियो
Watch Video: चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, कुत्ते के पिंजरे में तड़प रही थी 22 साल की लड़की