हम आपकी मदद करेंगे...ये कहकर दिल्ली में हुई 7 महीने के बच्चे की चोरी, पूरी कहानी जानकर आप हो जाए अलर्ट

आरोपियों ने महिला से कहा कि वे उसके बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में मदद करेंगे, जिससे उसे मुफ्त राशन और दवाएं मिलेंगी। ये कहकर दोनों आरोपी महिला को पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके के ईएसआई हॉस्पिटल ले गए। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2021 7:09 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में बच्चा चोरों का आतंक है। ये हम नहीं, बल्कि हाल ही हुई घटना से जाहिर होता है। दिल्ली पुलिस ने सात महीने के एक बच्चे को एक कपल के चंगुल से सुरक्षित छुड़ाया है। दोनों ने बच्चे को बेचने के लिए किडनैप किया था। आरोपियों की पहचान चंद्रावती और उसके पति वीरेंद्र के रूप में हुई है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता होने का कर रहे थे नाटक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों आरोपी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता होने का नाटक कर रहे थे। दोनों यानी चंद्रावती और वीरेंद्र ने एक महिला से संपर्क किया, जिसने 7 महीने पहले जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। महिला हाल ही में दिल्ली आई थी।

Latest Videos

आरोपियों ने महिला से कहा कि वे उसके बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में मदद करेंगे, जिससे उसे मुफ्त राशन और दवाएं मिलेंगी। ये कहकर दोनों आरोपी महिला को पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके के ईएसआई हॉस्पिटल ले गए। 

एक तरफ महिला खुद को डॉक्टर को दिखाने लगी, वहीं दूसरी तरफ आरोपी चंद्रावती बच्चे का फोटो खिंचवाने के बहाने ले गई और वहां से फरार हो गई। महिला ने तुरन्त पुलिस को खबर किया। 

आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने पड़ताल शुरू की और जल्द ही दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया, पीड़ित महिला के जुड़वां बच्चे हैं। आरोपी महिला उसे हॉस्पिटल लेकर आई थी। फिर एक बच्चे को लेकर कुछ देर बाद फरार हो गई। पुलिस ने महिला की लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया और उत्तम नगर में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को भी सुरक्षित बचा लिया गया है।

बच्चे को बेचने के लिए किया था किडनैप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी महिला ने पूछताछ में कहा कि उसने और उसके पति ने बच्चे की किडनैपिंग इसलिए की थी, क्योंकि वे निसंतान थे। हालांकि, पुलिस पूछताछ से पता चला कि उनके दो बच्चे हैं और उन्होंने बच्चे को किसी को बेचने के लिए उसका किडनैपिंग की।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt