'ठगों का शहर है दिल्ली'? इस वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

एक विदेशी पर्यटक द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिल्ली को 'ठगों का शहर' बताए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। वीडियो में पर्यटक ने खुद के साथ हुए एक कथित ठगी के बारे में बताया है, जिसके बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 23, 2024 6:40 AM IST

अक्सर नए शहरों में जाने पर अनजान लोगों के साथ सबसे बड़ी समस्या ठगी की होती है। खासकर टैक्सी ड्राइवर से लेकर दुकानदार तक, लोग लोगों को ठगने के लिए तैयार रहते हैं। हालाँकि, हाल ही में, लोग इस बारे में कई वीडियो बना रहे हैं। खासकर ट्रैवल व्लॉगर्स और अन्य लोग इस तरह के वीडियो शेयर करते हैं, जिसमें आगाह किया जाता है कि ठगे जाने से कैसे बचा जाए। 

हाल ही में, एक विदेशी ने भारत की राजधानी दिल्ली में ठगे जाने का दावा करते हुए एक वीडियो बनाया जो वायरल हो गया। वह दिल्ली को एशिया का 'ठगों का शहर' बताता है। बैकपैकर बेन नाम से मशहूर बेन फ्रायर ने यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपना अनुभव बताया है। वह बताते हैं कि दिल्ली उनकी पसंदीदा जगहों में से नहीं है। एक बार आने के बाद उन्होंने सोचा था कि वह फिर कभी नहीं आएंगे। लेकिन, जब एक साथी यात्री ने उनके साथ जाने के लिए कहा, तो वह भारत आ गए। बेन कहते हैं कि उन्होंने सोचा कि देखते हैं कि भारत में क्या बदलाव आया है।

Latest Videos

फिर वह वीडियो में दिल्ली के अपने अलग-अलग अनुभवों के बारे में बताते हैं। इस दौरान वह यह भी बताते हैं कि कैसे एक खिलौना विक्रेता ने उन्हें ठगा। खिलौना खरीदा। बाकी 300 रुपये देने थे। तभी एक और खिलौना विक्रेता पास आ गया। आखिर में 300 रुपये वापस देने के बजाय, उसने मुझे 200 रुपये में एक ऐसा खिलौना थमा दिया जो मुझे नहीं चाहिए था। वीडियो में युवक को उस खिलौने को सड़क पर फेंकते हुए भी देखा जा सकता है। 

बहरहाल, उनका वीडियो वायरल हो गया। कई लोगों ने कमेंट करके बताया कि भारत में उनके साथ भी ऐसा ही अनुभव हुआ है। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कमेंट किया है कि ऐसा सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि कई शहरों में होता है, जहां अनजान लोगों से इस तरह का व्यवहार आम है। इतना ही नहीं, उनके साथ यात्रा कर रहे बेंजामिन रिच ने भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने भारत को एक गंदी जगह बताया था और लोगों को यहां घूमने न आने की सलाह दी थी। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों जानबूझकर भारत के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश