
सुबह उठते ही अगर हमारा पालतू कुत्ता या बिल्ली हमें प्यार से देख रहा हो तो बहुत अच्छा लगता है, है न? लेकिन, अगर आंख खुलते ही एक शेर हमें घूरता हुआ दिखे तो डर के मारे जान ही निकल जाए. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी हुआ है.
दुनिया भर में टूरिज्म के क्षेत्र में आजकल नए-नए आइडिया देखने को मिल रहे हैं. उन्हीं में से एक है जंगल के भीतर ठहरने का अनुभव. इसके अलावा, कई चिड़ियाघर भी अपने यहां ठहरने की सुविधा देते हैं, जहां जानवरों को पास से देखा जा सकता है. इन जगहों पर लोगों के रुकने के लिए शीशे के मजबूत केबिन या ऐसे कमरे बनाए जाते हैं जहां से बाहर का नजारा साफ दिखाई दे. इनकी खासियत यही होती है कि आप जानवरों को बिल्कुल पास से देख सकते हैं.
इस वीडियो को interestingasfuck नाम के एक रेडिट यूजर ने शेयर किया है. ये वीडियो कहां का है, और इसमें दिख रहा शख्स टूरिस्ट है या ये उसका घर है, ये साफ नहीं है. लेकिन, इसमें एक बंद खिड़की के पास एक शेर घर के अंदर मौजूद शख्स को घूरता हुआ दिखाई दे रहा है.
यह वीडियो बहुत जल्दी ही वायरल हो गया. पहले यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया था और अब इसे रेडिट पर फिर से शेयर किया गया है. वीडियो पर आए कमेंट्स में ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि जंगली जानवर हमेशा जंगली ही होते हैं. एक यूजर ने बताया कि उनके पिता एक चिड़ियाघर में काम करते थे. उनके पिता जिस शेर को बचपन से पाल रहे थे, एक दिन वही शेर उनके पास आकर जोर से दहाड़ा. वह आवाज इतनी भयानक थी कि उनके पिता डर गए.