सुबह-सुबह खिड़की पर शेर का दीदार, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

इस वीडियो में दिख रहा शख्स टूरिस्ट है या ये उसका घर है, ये साफ नहीं है. लेकिन, इसमें एक बंद खिड़की के पास एक शेर घर के अंदर मौजूद शख्स को घूरता हुआ दिखाई दे रहा है.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 23, 2024 5:30 AM IST

सुबह उठते ही अगर हमारा पालतू कुत्ता या बिल्ली हमें प्यार से देख रहा हो तो बहुत अच्छा लगता है, है न? लेकिन, अगर आंख खुलते ही एक शेर हमें घूरता हुआ दिखे तो डर के मारे जान ही निकल जाए. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी हुआ है. 

दुनिया भर में टूरिज्म के क्षेत्र में आजकल नए-नए आइडिया देखने को मिल रहे हैं. उन्हीं में से एक है जंगल के भीतर ठहरने का अनुभव. इसके अलावा, कई चिड़ियाघर भी अपने यहां ठहरने की सुविधा देते हैं, जहां जानवरों को पास से देखा जा सकता है. इन जगहों पर लोगों के रुकने के लिए शीशे के मजबूत केबिन या ऐसे कमरे बनाए जाते हैं जहां से बाहर का नजारा साफ दिखाई दे. इनकी खासियत यही होती है कि आप जानवरों को बिल्कुल पास से देख सकते हैं. 

Latest Videos

इस वीडियो को interestingasfuck नाम के एक रेडिट यूजर ने शेयर किया है. ये वीडियो कहां का है, और इसमें दिख रहा शख्स टूरिस्ट है या ये उसका घर है, ये साफ नहीं है. लेकिन, इसमें एक बंद खिड़की के पास एक शेर घर के अंदर मौजूद शख्स को घूरता हुआ दिखाई दे रहा है.

यह वीडियो बहुत जल्दी ही वायरल हो गया. पहले यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया था और अब इसे रेडिट पर फिर से शेयर किया गया है. वीडियो पर आए कमेंट्स में ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि जंगली जानवर हमेशा जंगली ही होते हैं. एक यूजर ने बताया कि उनके पिता एक चिड़ियाघर में काम करते थे. उनके पिता जिस शेर को बचपन से पाल रहे थे, एक दिन वही शेर उनके पास आकर जोर से दहाड़ा. वह आवाज इतनी भयानक थी कि उनके पिता डर गए.

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई