नंदी का रौद्र रूप : शिवभक्त पर अचानक बिगड़ा, पटका फिर किया दुलार,Watch Video

Published : Sep 22, 2024, 06:28 PM ISTUpdated : Sep 22, 2024, 06:51 PM IST
nandi gets angry

सार

वायरल वीडियो में सजे-धजे नंदी ने एक युवक पर अचानक हमला कर दिया। गुस्से में नंदी ने युवक को कई बार पटका, लेकिन बाद में उसे आशीर्वाद भी दिया।

वायरल न्यूज, nandi gets angry shiv devotee blesses temple । नंदी को भगवान भोले शंकर का वाहन माना जाता है। मंदिरों में कोई भी शिवलिंग बिना नंदी के पूर्ण नहीं होता है। यही वजह है कि भक्त नंदी को खूब सजाते घजाकर उसकी पूजा अर्चना करते हैं। हालिया वायरल वीडियो में ऐसा ही एक नंदी जिसे खूब ऋंगार किया गया था, वो अचानक ही एक युवक पर बिगड़ गया। हालांकि उसका गुस्सा जल्दी ही शांत हो गया। इसके बाद तो उसने शिव भक्त को आशीर्वाद भी दिया ।

शिव भक्त से अचानक नाराज हो गया नंदी
@biharigurl के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस पर यूजर लिखा- शिव आपको माफ कर देते हैं और आपको पिता के रूप में गले लगाते हैं... और वह महादेव के सबसे प्रिय नंदी महाराज हैं । इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक व्हाइट शर्ट और मैचिंग पैंट पहना युवक आरती की थाल लेकर नंदी की तरफ बढ़ रहा है। इस शख्स की किसी हरकत से अचानक नंदी नाराज हो जाता है। वो युवक को उठाकर पटकने लगता है। इस दौरान नंदी कई बार युवक को उलटता पलटता है । वहीं इस शख्स को समझ नहीं आता वो क्या करे । वहीं इस दौरान युवक नंदी के पैर पकड़कर माफी मांगने लगता है, जिससे नंदी का गुस्सा शांत हो जाता है।

 

 

 6 लाख से ज्यादा लोगों देखा वीडियो 

@biharigurl एक्स अकाउंट पर शेयर वीडियो को अब तक 615 K व्यूज मिल चुके हैं। 5.6 K लोगों ने इस क्लिप पर लाइक्स किए हैं । वहीं नेटीजन्स ने इसपर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- Om namah shivay वहीं दूसरे ने हर-हर महादेव का नारा लगाया है। तीसरे शख्स ने कॉमेन्ट किया- भक्तों पर महादेव जी की कृपा आशीर्वाद बना रहे ।

ये भी पढ़ें- 

अयोध्या में 'चमत्कार' : क्या भगवान विष्णु ने गोकर्ण के रुप में लिया अवतार ?

PREV

Recommended Stories

प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी