सांप और युवक के बीच खतरनाक मुठभेड़ का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक सांप के काटने से बाल-बाल बचता दिख रहा है। सांप और युवक के बीच यह खतरनाक मुठभेड़ मिनटों तक चलता रहा, जिसमे सांप लगातार हमला करता रहा।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 22, 2024 12:05 PM IST / Updated: Sep 22 2024, 05:36 PM IST

सांपों से डरने की नहीं, सावधानी बरतने की ज़रूरत होती है, वन विभाग का यही संदेश होता है। लेकिन वे कब पलट कर काट लें, यह कहना मुश्किल है। इसलिए आज भी बहुत से लोग सांपों से बहुत डरते हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें एक युवक अपनी किस्मत के भरोसे सांप के काटने से बाल-बाल बच गया। विजुअल फीस्ट नाम के एक्स हैंडल से 'सांप के चेहरे पर वार करने से पहले एक आदमी सांप को पकड़ लेता है' कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया गया था। 

वीडियो ने बहुत जल्दी ही लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद कई लोगों ने वीडियो को शेयर किया। यह एक अफ्रीकी मूल के व्यक्ति का था जो अपने सामने एक विशालकाय सांप को पकड़ रहा था। वीडियो में दिख रहा सांप लगातार युवक पर हमला करने के लिए आक्रामक हो रहा था। कई बार तो वह अपना मुंह खोले हुए आता है जिसे देखकर ही डर लग जाता है। सांप तो युवक से दोगुने से भी ज़्यादा लंबा है। दोनों के बीच यह संघर्ष कुछ मिनटों तक चलता रहा। हर बार जब सांप काटने के लिए आता तो युवक अद्भुत तरीके से बच जाता।

Latest Videos

 

युवक को कई बार काटने के मौके मिले लेकिन सांप ऐसा नहीं कर सका, आखिर में युवक सांप की गर्दन पकड़ लेता है और वीडियो खत्म हो जाता है। वीडियो में युवक के पास एक दमकल की गाड़ी भी दिखाई दे रही है और सांप कई बार युवक के चेहरे पर वार करता हुआ दिखाई देता है। भारत में सांप पकड़ने के वीडियो से यह बिल्कुल अलग था। वहां हमें सांप और युवक के बीच एक लड़ाई देखने को मिलती है। लेकिन भारत में सांपों को बिना नुकसान पहुंचाए, उन्हें बिना बताए ही एक लंबे कपड़े के थैले में डालकर जंगल में छोड़ दिया जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री