सांप और युवक के बीच खतरनाक मुठभेड़ का वीडियो हुआ वायरल

Published : Sep 22, 2024, 05:35 PM ISTUpdated : Sep 22, 2024, 05:36 PM IST
सांप और युवक के बीच खतरनाक मुठभेड़ का वीडियो हुआ वायरल

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक सांप के काटने से बाल-बाल बचता दिख रहा है। सांप और युवक के बीच यह खतरनाक मुठभेड़ मिनटों तक चलता रहा, जिसमे सांप लगातार हमला करता रहा।

सांपों से डरने की नहीं, सावधानी बरतने की ज़रूरत होती है, वन विभाग का यही संदेश होता है। लेकिन वे कब पलट कर काट लें, यह कहना मुश्किल है। इसलिए आज भी बहुत से लोग सांपों से बहुत डरते हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें एक युवक अपनी किस्मत के भरोसे सांप के काटने से बाल-बाल बच गया। विजुअल फीस्ट नाम के एक्स हैंडल से 'सांप के चेहरे पर वार करने से पहले एक आदमी सांप को पकड़ लेता है' कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया गया था। 

वीडियो ने बहुत जल्दी ही लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद कई लोगों ने वीडियो को शेयर किया। यह एक अफ्रीकी मूल के व्यक्ति का था जो अपने सामने एक विशालकाय सांप को पकड़ रहा था। वीडियो में दिख रहा सांप लगातार युवक पर हमला करने के लिए आक्रामक हो रहा था। कई बार तो वह अपना मुंह खोले हुए आता है जिसे देखकर ही डर लग जाता है। सांप तो युवक से दोगुने से भी ज़्यादा लंबा है। दोनों के बीच यह संघर्ष कुछ मिनटों तक चलता रहा। हर बार जब सांप काटने के लिए आता तो युवक अद्भुत तरीके से बच जाता।

 

युवक को कई बार काटने के मौके मिले लेकिन सांप ऐसा नहीं कर सका, आखिर में युवक सांप की गर्दन पकड़ लेता है और वीडियो खत्म हो जाता है। वीडियो में युवक के पास एक दमकल की गाड़ी भी दिखाई दे रही है और सांप कई बार युवक के चेहरे पर वार करता हुआ दिखाई देता है। भारत में सांप पकड़ने के वीडियो से यह बिल्कुल अलग था। वहां हमें सांप और युवक के बीच एक लड़ाई देखने को मिलती है। लेकिन भारत में सांपों को बिना नुकसान पहुंचाए, उन्हें बिना बताए ही एक लंबे कपड़े के थैले में डालकर जंगल में छोड़ दिया जाता है।

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें