वायरल न्यूज, ghost or prank woman in white dress swing street pole । सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर कभी-कभी आंखों पर भरोसा करना मुश्किल होता है। क्या भूत किसी कैमरे में रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। यकीनन लोगों का जवाब ना होता है। लेकिन यदि ऐसा कोई वीडियो हमारे सामने आ जाए तो शक की गुंजाइश नहीं रह जाती है। हालांकि इसमें किसी ट्रिक या प्रेंक से इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन काम सफाई से किया हो तो फिर कुछ पलों के लिए कोई भी भ्रमित हो सकता है।
स्ट्रीट पोल पर झूला झूलती दिखा भूत
shivrajpatilsp_kolhapur ( शिवराज पाटिल एसपी कोल्हापुर) अकाउंट से पोस्ट के इंस्टाग्राम पर ये क्लिप शेयर की गई है। इसके साथ यूजर ने कैप्शन दिया, मराठी में 'बाई काय हा प्रकार' जिसका अर्थ होता है ये कैसी औरत है। वीडियो में एक स्ट्रीट पोल में काफी ऊंचे झूले पर व्हाइट ड्रेस में भूतिया ड्रेस में कोई महिला बैठी हुई है। इस दौरान काफी तेज गति से झूला मूव कर रहा है। पहली नजर में तो ये भूत ही नजर आ रहा है। हालांकि इस तरह की बातें करना बेमानी है, ऐसे में कई लोगों ने इसे ट्रिकी वीडियो क्लिप बताया है। वहीं कई लोगों ने इसे किसी हॉरर मूवी का सीन बताया है।
क्या है भूत का सच
shivrajpatilsp_kolhapur पर शेयर की गई क्लिप को ध्यान से देखने में समझ में आता है ये किसी गणेश पांडाल के बाहर लगाई गया सीन है। यहां भारी भीड़ मौजूद है, जो गणपति के दर्शनों का लाभ ले रहे हैं। वहीं कई लोग इस सीनरी को अपने मोबाइल में वीडियो बना रहे हैं। दरअसल ये एक स्टेच्यु है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
नेटीजन्स ने किए जोरदार कॉमेन्ट
वीडियो पर ज्यादातर कॉमेन्ट मराठी में किए गए हैं। वहीं एक नेटीजन्स ने लिखा- मूवी में ये सीन ऐड करना चाहिए….। दूसरे शख्स ने मराठी में कॉमेन्ट किया- हा सजीव देखावा बघून कोणीतरी निर्जीव होईल ।
ये भी पढ़ें-
अयोध्या में 'चमत्कार' : क्या भगवान विष्णु ने गोकर्ण के रुप में लिया अवतार ?