
Wedding Groom Added Funny Eighth Vow: शादी बेहद पवित्र बंधन होता है। इसमें केवल दो लोगों की नहीं पूरे परिवार का एक दूसरे के साथ जन्म भर का रिश्ता कायम हो जाता है। हालांकि भारत में पति-पत्नी पर खूब चुटकुले बनाए जाते हैं। यहां एक ऐसी ही घटना के बारे में जानकर आपके चेहरे पर हंसी आ सकती है।
हिंदू विवाह में जोड़े आमतौर पर पवित्र अग्नि के चारों ओर घूमते हुए सात पवित्र वचन (सप्तपदी) लेते हैं। ये वचन मैरिड लाइप में उनका मार्गदर्शन करते हैं, ये वचन विश्वास, सम्मान, सपोर्ट और commitment पर ज़ोर देते हैं। परिवार के साथ शादी करने वाले पंडितजी यह सुनिश्चित करते हैं कि ये वैवाहिक अनुष्ठान श्रद्धा और पूरे ग्रेस के साथ किए जाएं।
दिल्ली में मयंक और दीया की शादी में सात वचनों में एक नया ट्विस्ट इस परंपरा में थोड़ा बदलाव आया। जोड़े ने सभी रस्मों का ध्यानपूर्वक पालन किया, लेकिन दूल्हे ने इसमें एक ऐसा मज़ेदार तड़का लगाया जिसने शादी के बाद होने वाली एक कॉमन प्रॉब्लम की तरफ लोगों का ध्यान खींचा।
समारोह के दौरान, दूल्हे ने मुस्कुराते हुए माइक्रोफ़ोन उठाया और दुल्हन से कहा, "मैं उसे एक वचन बुलाने वाला हूं, मैं ये केवल इसलिए करवाना चाह रहा हूं ताकि दुल्हन बाद में इस बात से पलट ना जाए और वह बाद में पीछे न हटे।
दूल्हे की कसम सरल लेकिन मज़ेदार थी, उसने माइक पर कहा, "आज से कमरे में एसी का टेम्परेचर मैं सेट करूंगा"। इस पर मेहमान अपनी हंसी नहीं रोक पाए, कुछ ने तो यह भी बताया कि इस पल की रिकॉर्डिंग हमेशा काम आएगी। वहीं दुल्हन ने शरमाते और मुस्कुराते हुए धीरे से कहा, "स्वीकार है", और उसने कसम स्वीकार कर ली। प्यार और हास्य से भरे इस जोड़े के बीच की बातचीत ने मंडप के इस पल को यहां मौजूद सभी लोगों के लिए यादगार बना दिया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News