नए साल का तोहफा: टिप में मिला 501 रुपए, डिलीवरी बॉय का जवाब वायरल

Published : Jan 02, 2026, 02:09 PM IST
Delivery agent

सार

नए साल की शाम को डिलीवरी करने आए एक लड़के को 501 रुपये की टिप मिली। जब सब जश्न मना रहे थे, तब ये लोग दूसरों तक खाना पहुंचा रहे थे। ग्राहक ने इस टिप को नए साल का तोहफा बताया। ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है।

ज़्यादातर लोगों ने नया साल अपने करीबियों के साथ मनाया होगा। लेकिन, डिलीवरी ड्राइवरों जैसे कुछ लोग उस समय भी अपने काम में लगे हुए थे। एक ग्राहक ने यह जानते हुए, अपना ऑर्डर लेकर आए ड्राइवर को एक अच्छी-खासी टिप देकर खुश कर दिया। यही किस्सा अब सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रहा है। पोस्ट में ईटक्लब (EatClub) के डिलीवरी ड्राइवर बिट्टू के बारे में बताया गया है, जिसे किसी ने टिप के तौर पर 501 रुपये दिए।

पोस्ट में बताया गया है कि रात करीब 8:30 बजे यह जानते हुए खाना ऑर्डर किया गया था कि डिलीवरी में देर हो सकती है। बिट्टू नाम का डिलीवरी ड्राइवर 90 मिनट बाद खाना लेकर पहुंचा। उसे 30 और ऑर्डर पहुंचाने की टेंशन भी थी। एक्स (ट्विटर) पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा है, ‘जब ज़्यादातर लोग छुट्टी लेकर जश्न मना रहे हैं, तब साल के आखिरी दिन भी यह नौजवान मुस्कान के साथ खाना पहुंचा रहा है। यह पक्का कर रहा है कि सभी को अच्छा खाना मिले।’

 

पोस्ट में यह भी बताया गया है कि उन्होंने बिट्टू को पानी पिलाया। बाद में, बिट्टू का नंबर लेकर उसके जाने के बाद नए साल के तोहफे के तौर पर UPI के ज़रिए 501 रुपये भेज दिए। इसके बाद, बिट्टू ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर शुक्रिया अदा किया। पोस्ट के मुताबिक, बिट्टू ने यह भी कहा कि वह इन पैसों से पेट्रोल भरवा लेगा। कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किए और ग्राहक के इस काम की खूब तारीफ की।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक साथ पैदा हुए 3 बच्चे, नाम रखा A-B और C, वजह दिलचस्प है...
मरती मां के आखिरी पलों को बेटी ने किया रिकॉर्ड, वीडियो में कैद हुआ कुछ खतरनाक-WATCH