CCTV Footage : पंजाब में 5 लोगों ने ऐसे की डेरा समर्थक की दिनदहाड़े हत्या, घात लगाकर बैठे थे

हत्या का एक CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें पांच लोग घात लगाकर प्रदीप सिंह के दुकान खोलने का इंतजार कर रहे थे।

ट्रेंडिंग न्यूज. पंजाब के फरीदकोट से गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डेरा सच्चा सौदा के समर्थक प्रदीप सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी हत्या का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें पांच लोग घात लगाकर उसके दुकान खोलने का इंतजार कर रहे थे। प्रदीप के आते ही पांच बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

बरगाड़ी बेअदबी मामले का आरोपी था मृतक

Latest Videos

फरीदकोट पुलिस ने बताया कि इस घटना के दौरान कुछ राहगीर और प्रदीप की सुरक्षा में लगे एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक बरगाड़ी बेअदबी मामले का आरोपी था, जिसकी जान को खतरा था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। वायरल पोस्ट में पंजाबी में लिखा गया है, 'जिस डेरा सच्चा सौदा के समर्थक प्रदीप की हत्या हुई है, उसकी हत्या की जिम्मेदारी मैं गोल्डी बराड़ (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं। 7 साल और तीन सरकारों के मुंह देख लिए पर इंसाफ नहीं मिल रहा था, इसलिए आज खुद इंसाफ कर दिया।' इसमें जिस पुलिस वाले को गोली लगी है, उसके लिए मुझे दुख है।'

 

सीएम व डीजीपी की जनता से अपील

घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में पंजाब की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी और उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं। वहीं पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर भरोसा न करने की अपील की है। बता दें कि पंजाब में प्रदीप सिंह समेत डेरा सच्चा सौदा के कई समर्थकों को सुरक्षा प्राप्त रही है, इसके बावजूद इनकी हत्याएं हो रही हैं।

 

यह भी पढ़ें : गोवा में महिला को मारकर कुएं में डुबा दिया था शव, फिर दूसरे राज्य से हत्यारे को ऐसे ढूंढ़ लाई पुलिस

ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल