
नई दिल्ली। एक बेटे ने अपनी मां की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है। मां की उम्र 53 साल है। हाल ही में उसने अपने बेटे को बताया था कि उसने करीब 37 साल के अंतराल के बाद फिर पढ़ाई शुरू की और दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी, जिसमें वह पास हो गई।
मां की उपलब्धि को सुनकर विदेश में रह रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने सोशल मीडिया पर यह बात सबको बताई और मां की इंस्पायरिंग रियल स्टोरी शेयर की। दरअसल, इस बेटे का नाम प्रकाश जंभाले है और वह आयरलैंड में रहते हैं और एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वहीं, प्रकाश की मां भारत के महाराष्ट्र राज्य में रहती हैं।
पिछले साल एक टीचर ने मां को बताया कि वे अब भी पढ़ाई कर सकती हैं
प्रकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिक्डइन पर एक रियल इंस्पायरिंग स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, मेरी मां ने 37 साल बाद फिर से पढ़ाई शुरू की है और हाई स्कूल का एग्जाम पास किया। मेरी मां की कम उम्र में ही शादी कर दी गई थी। मां जब 16 साल की थी, तब पिताजी का निधन हो गया। उनकी मौत से परिवार आर्थिक संकट में आ गया। मां ने अपने भाई-बहनों को पढ़ाने के लिए पनी पढ़ाई छोड़ दी थी। पिछले साल उनकी मुलाकता एक शिक्षक से हुई, जिन्होंने मां को बताया कि अगर वे चाहें तो अपनी पढ़ाई अब भी शुरू कर सकती हैं।
महाराष्ट्र में बहुत से स्कूल जहां शाम को पढ़ाई होती है, सरकार देती है कॉपी-किताब
प्रकाश ने अपनी पोस्ट में लिखा, इसके बाद मां ने पिछले साल दिसंबर में एक स्कूल में एडमिशन लिया। हालांकि, इस बात की जानकारी उसने किसी को नहीं लगने दी। प्रसाद जब कभी शाम को अपनी मां से बात करने के लिए फोन करते तो पता चलता कि वे टहलने गई हैं। हालांकि, हकीकत में वह स्कूल में पढ़ रही होती थीं। इस बात की जानकारी लंबे समय तक किसी को नहीं हो पाई। दरअसल, महाराष्ट्र में ऐसे बहुत से स्कूल हैं, जहां शाम को पढ़ाई होती है। कॉपी-किताब सरकार की ओर से दिया जाता है।
परीक्षा में करीब 80 प्रतिशत अंक हासिल किए
बेटे ने अपनी मां का रिपोर्ट कार्ड शेयर करते हुए बताया कि मां ने 79.60 प्रतिशत अंकों से परीक्षा पास की। भारत लौटने के बाद उसने जब बेटे को अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाया तो वह यह देखकर दंग रह गया कि मां ने हर विषय में अच्छे नंबर हासिल किए थे। इसका मतलब उसकी मां पढ़ाई में काफी अच्छी थी। प्रसाद ने अंत में लिखा, मुझे अपनी मां पर बहुत गर्व है।
मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए
ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News