iamdheerajmandhan इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के इंफ्लूएंसर ने कराची की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इसमें एक कॉलोनी में सजधजे घरों को दिखाया गया है। घरों को लाइटों से सजाया गया है। वहीं आंगन में रंगोली भी सजाई गई हैं। दिवाली के दिन यहां स्वामी नारायण मंदिर में हिंदुओं की भारी भीड़ जुटी थी। पूजन-अर्चन के बाद इन लोगों ने मंदिर के बाहर खूब फुलझड़ी जलाकर आतिशबाजी की । इस दौरान लोगों रुपए से भरे हुए लिफाफे भी बांटे । दिवाली का जश्न लड़कों के साथ लड़कियों ने भी मनाया। सभी मिल-जुलकर हंसी-खुशी के साथ दीपों का पर्व सेलीब्रेट करते हुए दिखे।
इंस्टा पर शेयर की गई क्लिप को अब तक 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने इस पर जोरदार कॉमेन्ट किए हैं। ‘ये अति सुंदर दृश्य हैं। डिफरेंट कल्चर के लोगों को एक साथ पर्व मनाते हुए देखना सुखद अनुभूति है। एक अन्य शख्स ने लिखा- दाउद इब्राहिम की नाक के नीचे हिंदुओं का यूं बेखौफ दिवाली मनाना, हमें उत्साहित कर रहा है।
ये भी पढ़ें-
महिला को देख भीगी बिल्ली बन गया शेर,लठ लेकर शेरनी को भी किया सीधा,Watch Video