पाकिस्तान में जमकर मनी Diwali,लक्ष्मी पूजा के बाद हुई जमकर आतिशबाजी,Watch Video

Published : Nov 04, 2024, 05:44 PM ISTUpdated : Nov 04, 2024, 06:06 PM IST
Diwali in Pakistan

सार

भारत ही नहीं, दुनियाभर में दिवाली की धूम! पाकिस्तान में भी हिंदू समुदाय मां लक्ष्मी की पूजा और आतिशबाजी के साथ दिवाली मनाता है। मुस्लिम देश में दिवाली का नजारा देखने लायक होता है।

वायरल न्यूज, Diwali in Pakistan : भारत में दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस दिन के लिए महीनों पहले से घर की रंगाई-पुताई और सफाई शुरु हो जाती है। अमावस्या की रात को भगवान श्रीराम के आगमन पर दीप जलाए जाते हैं। वहीं आधुनिक युग में इस पर्व पर खूब आतिशबाजी भी की जाने लगी है। दिवाली अब केवल भारत में ही सेलीब्रेट नहीं किया जाता, बल्कि पूरी दुनिया में फैले हिंदु इस त्यौहार को ग्लोबल बना चुके हैं। अमेरिका के व्हाइट हाउस में भी दीपावली का त्यौहार खूब धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी दिवाली पर हिंदु समुदाय इकठ्ठा होकर मां लक्ष्मी की पूजा करके आतिशबाजी करता हैं। मुस्लिम देश में दिवाली का नजारा बहद शानदार होता है।

पाकिस्तान के स्वामी नारायण मंदिर में जुटे हिंदु

iamdheerajmandhan इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के इंफ्लूएंसर ने कराची की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इसमें एक कॉलोनी में सजधजे घरों को दिखाया गया है। घरों को लाइटों से सजाया गया है। वहीं आंगन में रंगोली भी सजाई गई हैं। दिवाली के दिन यहां स्वामी नारायण मंदिर में हिंदुओं की भारी भीड़ जुटी थी। पूजन-अर्चन के बाद इन लोगों ने मंदिर के बाहर खूब फुलझड़ी जलाकर आतिशबाजी की । इस दौरान लोगों रुपए से भरे हुए लिफाफे भी बांटे । दिवाली का जश्न लड़कों के साथ लड़कियों ने भी मनाया। सभी मिल-जुलकर हंसी-खुशी के साथ दीपों का पर्व सेलीब्रेट करते हुए दिखे।

 



कराची में रहता दाऊद इब्राहिम, यहीं मनाई गई जोरदार दिवाली

इंस्टा पर शेयर की गई क्लिप को अब तक 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने इस पर जोरदार कॉमेन्ट किए हैं। ‘ये अति सुंदर दृश्य हैं। डिफरेंट कल्चर के लोगों को एक साथ पर्व मनाते हुए देखना सुखद अनुभूति है। एक अन्य शख्स ने लिखा- दाउद इब्राहिम की नाक के नीचे हिंदुओं का यूं बेखौफ दिवाली मनाना, हमें उत्साहित कर रहा है।

ये भी पढ़ें- 
महिला को देख भीगी बिल्ली बन गया शेर,लठ लेकर शेरनी को भी किया सीधा,Watch Video
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10 साल बाद सख्त टीचर से मिली लड़की, क्या हुआ इसके बाद-वीडियो हुआ वायरल
ऑफिस में काम से बचने के लिए बना बेवकूफ, पोस्ट शेयर के बाद हो गया ट्रोल