
वायरल न्यूज, woman walking lions viral video । शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, उसकी दहाड़ सुनते ही जानवर इलाका छोड़ देते हैं। लेकिन इंसान ऐसे खूंखार जानवर को भी वश में कर सकता है। सर्कस में या किसी चिड़ियाघर में आपने शेरों को ट्रेनर के द्वारा हैंडल करते देखा होगा। लेकिन खुले जंगल में यदि कोई महिला शेरों को टहलाने के लिए निकले ऐसा नजारा शायद ही देखा हो। लेकिन यहां हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं, उसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा करना भी जरा मुश्किल होगा। हो सकता है आप इसे फेक वीडियो समझें, लेकिन सच्चाई सच्चाई तो क्लिप में नजर आ ही जाएगी।
pruthashetty इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप को यूजर ने कैप्शन दिया है, Big cats..Lion Walk । इसमें देखा जा सकता है कि शेर-शेरनी का जोड़ा पगडंडी पर बढ़ा चला रहा है। इस बीच शेरनी अपने रास्ते में थोड़ा पीछे रह जाती है। लेकिन ये महिला उसे तत्काल आगे चलने के लिए कहती है, वहीं शेर भी इसके लिए थोड़ा ठिठक जाता है। जैसे ही शेरनी उसके पास पहुंचती है। दोनों सिर टकराकर आपस में प्यार जताते हैं, फिर आगे की तरफ बढ़ जाते हैं। वहीं महिला पूरी ठसक से उनके पीछे लट लेकर आगे चलते रहने का निर्देश देती हैं। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- You look so beautiful and powerful.. वहीं दूसरे यूजर ने कहा- असली शेरनी तो पीछे चल रही है। इस क्लिप पर लोगों ने फायर और हार्ट के इमोजी भी शेयर किए हैं। वहीं ज्यादातर लोगों ने कहा कि महिला अच्छे-अच्छों को सीध कर देती हैं।
ये भी पढ़ें -
वर्क फ्रॉम होम खत्म? दिव्यांग कर्मचारी को कंपनी ने वापस बुलाया लेकिन...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News