
Diwali Firecracker Waste In Toronto : कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय लोग रहते हैं। हर इंडियन फेस्टीवल को जोरशोर से मनाया जाता है। होली पर जमकर रंग गुलाल उड़ता है, तो दिवाली पर तो यहां खूब आतिशबाजी की जाती है। साल 2025 में तो हालात ये हैं कि टोरंटो की सड़कों पटाखों का कचरा, दिवाली के 20 दिनों बाद भी साफ नहीं किया गया है। यहां के लोकल लोगों ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया है।
सड़कों पर फैले कचरने स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। भारतीय समुदाय ने यहां खूब जोरशोर से दिवाली समारोह का आयोन किया था। कूड़ा, food waste और पटाखों का कचरा शहर की सड़कों पर पड़ा हुआ है, जो लोगों की जागरुकता की कमी को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें -
मुस्लिम युवक ने 'जवान' के साथ किया कुछ ऐसा, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
आम तौर पर, दिवाली के बाद के दिन शहर को साफ़ रखने की जिम्मेदारी local administration और Organizers की होती है। लेकिन इस बार साफ-सफाई में देरी ने सफाई कर्मियों की आलोचना की वजह बना है। वहीं इस पर स्थानीय लोग गंभीर सवाल उठा रहे हैं कि इतनी बड़ी तादाद में लोग जब ऐसा करते हैं, तो इसे सही तरीके से साफ क्यों नहीं किया जाता।
पार्क और पब्लिक प्लेस पर पटाखों का कचरा अटा पड़ा हैं, जो पर्यावरण और स्वच्छता दोनों के लिए नुकसानदायक हैं। कई एक्सपर्ट और environmental activists का मानना है कि दिवाली के त्योहार के दौरान जागरूकता और community involvement महत्वपूर्ण है ताकि प्रदूषण और कचरे को कम किया जा सके।
सफाई में देरी की एक वजह आयोजन के बाद यहां कर्मचारियों की कमी और अनियमित कूड़ा उठाने की इंतजाम को बताया गया है। इसके अलावा, कई लोगों का कहना है कि फेस्टीवल के दौरान अधिकतर लोग स्वच्छता के प्रति लापरवाह हो जाते हैं, जिससे इस तरह की दिक्कतें बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें -
कदम-कदम पर लड़की बदले रंग? आंटी के वीडियो ने मचाया कोहराम
समाधान के तौर पर, स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वे त्यौहारों के दौरान खास सफाई अभियान चलाएं और लोगों में जागरूकता बढ़ाएं। साथ ही, कम्युनिटी मेंबर्स को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने आस-पास की सफाई के लिए एक्टिव होना चाहिए।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News