मुस्लिम युवक ने 'जवान' के साथ किया कुछ ऐसा, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Published : Nov 09, 2025, 08:52 AM IST
soldier humble smile

सार

कड़ाके की ठंड में भारतीय सेना के जवान की हेल्प करते एक मुस्लिम युवक का वीडियो सामने आया है। जहां उसने जमीर पर सो रहे सैनिक को अपनी बर्थ दे दी। अब सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है।  

Muslim Youth Helps Indian Army: भारत में सैनिकों के डेडीकेशन को हर भारतीय सर्वोपरि मानता है। जहां से भी जवान गुजरते हैं, उनके प्रति आगाध श्रद्धा का भाव दिखता है। हमारे चारों तरफ इस तरह के इंसान मौजूद हैं। यहां इंसानियत की कहानियां हर दिन जन्म लेती हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ पल ऐसे भी आते हैं जो हमारे हार्ट टचिंग होते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय सेना का जवान ट्रेन में कड़ाके की ठंड में गेट के पास केवल पतला सा चादर ओढकर जमीन पर सोया हुआ दिखाई देता है। शायद उसे रिजर्वेशन नहीं मिला था, फिर भी वह किसी शिकायत के और अपनी परेशानी किसी से साझा किए बिना चुपचाप जमीन पर सो रहा था।

ये भी पढ़ें- 

कदम-कदम पर लड़की बदले रंग? आंटी के वीडियो ने मचाया कोहराम

सेना के जवान की मुस्लिम युवक ने की मदद 

इसी कोच में यात्रा कर रहे एक मुस्लिम युवक ने सेना के जवान को ठंड में जमीन पर सोते हुए देखा तो वो इमोशनल हो गया। उसने बिना जवान को उठाया और अपनी सीट ऑफर की। युवक के मुताबिक, “आप हमारे लिए देश की सरहद पर ठंड, बारिश और 50 डिग्री की धूमप में खड़े रहते हैं, हमारे द्वारा यह छोटी सी कुर्बानी तो बनती है।” पहले तो जवान नींद में था, वो समझा नहीं, हालांकि जब युवक ने दोहराया की आप मेरी सीट पर सो जाएं, तो उन्होंने युवक के आग्रह पर उसकी सीट स्वीकार कर ली। सैनिक ने उन्हें थैंक्स भी कहा, और अपना चादर ओढकर फिर सीट पर सो गए।

 

 

युवक के समर्पण ने कर दिया दिल खुश

जिसने इन पलों को देखा, उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई। जवान के चेहरे की मुस्कान ने ट्रेन के सभी यात्रियों को दिल को छू लिया। कई लोगों ने इस वीडियो पर मु्स्लिम युवक की तारीफ करते हुए कहा, “आपने जो किया, वो हमारे देश की असली ताकत दिखाता है- एकता, सम्मान और प्यार।”

ये भी पढ़ें-

पहले फलस्तीन फिर भारत! मुस्लिम युवक की 'इंडियन' ने लगाई क्लास

ट्रेन की ये घटना धर्म और जाति से ऊपर इंसानियत की मिसाल को दिखाती है। इसमें देश के सैनिकों के प्रति सम्मान और समर्पण भी दिखता है। दरअशल भारत की असली पहचान आपसी प्रेम में बसती है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं, “यही है हमारा भारत – जहां धर्म नहीं, दिल बोलता है।”

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video