
Viral Video Modern Girls: सोशल मीडिया पर इन दिनों ए कताजा वीडियो ने कोहराम मचाया हुआ हैै। Reddit पर “Respect for Aunty Ji” टाइटल से वायरल हुए इस वीडियो में एक आंटी मॉडर्न लड़कियों पर फनी अंदाज़ में तंज कसा हैं। उनके गाने में आजकल की लड़कियां जो हर कुछ दिनों में अपना बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं, वे बिना चुन्नी ( दुपट्टे ) के घर से निकल जाती हैं, और संस्कारों से तो जैसे उनका मोहभंग हो चुका है।
यह वीडियो क्लिप लोगों के बीच बहुत तेजी से चर्चा का विषय बन गई है। कुछ लोग इन आंटी की बातों से इत्तफाक नहीं रखते हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ये मौजूदा समय के लिए तीखा प्रहार है। कुछ ूजर्स का मानना है कि यह सोच ऐसे विचार सोसायटी को पीछे धकेलते है। वीडियो तो वायरल हो चुका है,वहीं इसके कमेंट सेक्शन में नई बहस छिड़ दिख रही है। एक तरफ ‘संस्कार और सलीके’ के पैमाने की बात की जा रही थी, वहीं दूसरी तरफ ‘आज़ादी और आधुनिकता’ को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
पहले फलस्तीन फिर भारत! मुस्लिम युवक की 'इंडियन' ने लगाई क्लास
भारत हमेशा से अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है। लेकिन मोबाइल और उस पर शॉर्ट वीडियो आने के बाद महिलाओं के रुख में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। व्यूज बढ़ने की चाह में अब कंटेंट में खुलापन आ गया है। पहले जो काम एक्ट्रेस किया करती थी , अब वैसा पहनावा, लटके-झटके ज्यादातर कंंटेंट क्रिएटर करने लगे हैं। इसमें महिलाओं की बड़ी तादाद है। वहीं इससे होने वाली कमाई से भी महिलाओं की हौंसला बढ़ा है। अब पूरा फोकस अपनी ज्यादा से ज्यादा पब्लिसिटी पर है, फिर वो बदनामी से ही क्यों ना आए। अब समाज में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या कपड़े या रिश्ते किसी के कैरेक्टर को डिफाइल कर सकते हैं। न्यू जनरेशन का विचार क्लियरकट है कि आज की महिला अपनी पसंद, आत्मविश्वास और आजादी को अपनाने से नहीं डरती।
ये भी पढ़ें-
अंध विश्वास की पराकाष्ठा: दुधमुंहे बच्चे को मंदिर की छत पर ले गए और...खौफनाक वीडियो
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News