
पटाखों से शोर ही नहीं भयंकर प्रदूषण भी फैलता है, सुप्रीम कोर्ट इस पर कई बार रोक लगा चुकी है। केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार भी लगा चुकी है। बावजूद इसके गली मोहल्लों में बम, पटाखों की दुकानें सजती हैं। 10 गुना दामों पर लोग आतिशबाजी का सामान खरीदते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पड़ोसियों ने "तेज आवाज वाले बहुत अधिक पटाखे" फोड़ने से रोकने के बाद कुछ लड़के नहीं माने। इसके बाद ये फैमिली इतना नाराज हो गया कि उसने पहली मंजिल गैस से भरा सिलेंडर नीचे फेंक दिया। इसके बाद तो अफरातफरी मच गई।
गैस सिलेंडर के नीचे गिरते ही यहां मौजूद लोग तितर बितर हो गए । कई लोगों ने जानकारी लेना चाहा कि आखिर किसने गैस सिलेंडर फेंका है, हालांकि इसके बाद कोई सामने नहीं आया । ये एक तीन मंजिला इमारत थी, लेकिन सिलेंडर किस फ्लोर से फेंका गया, ये वीडियो चलते तक तो पता नहीं चल सका। वीडियो पर नेटाजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। ज्यादातर लोगों ने बताया कि दिवाली पर अक्सर इस तरह के विवाद सामने आते हैं। कुछ लोगों को पठाखों का साउंड बिल्कुल बरदास्त नहीं होता है। वहीं कुछ लोग आतिशबाजी को अधिकार समझ लेते हैं, इसके बाद ऐसे हालात बनते हैं।
ये भी पढ़ें-
GF का खूंखार बदला, लाशें देखकर निकली पुलिस की चीख, हैरतअंगेज मामला
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News