भाई-बहन बने पति- पत्नी ! 10 साल बाद खुली पोल, अब सकते में फैमिली

Published : Oct 13, 2024, 02:43 PM ISTUpdated : Oct 13, 2024, 02:55 PM IST
Kolkata Police will conduct DNA mapping

सार

अमेरिका में एक दंपत्ति की खुशहाल ज़िंदगी एक डीएनए रिपोर्ट के बाद पूरी तरह से बदल गई। क्या है इस रिपोर्ट का राज और कैसे इसने उनकी जिंदगी में भूचाल ला दिया?

वायरल न्यूज, dna test shatters american couple। अमेरिका निवासी सेलिना और जोसफ क्विनोस की शादीशुदा लाइफ एक मेडीकल रिपोर्ट से जहन्नुम बन चुकी है। दरअसल लाइफ के कुछ राज जब तक सामने नहीं आए तब तक सबकुछ ठीक रहता है। लेकिन कुछ राज से पर्दा हटते ही जिंदगी का एक- एक दिन भारी पड़ने लगता है। इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही जबरदस्त ट्विस्ट है। पति- पत्नी की हैप्पी मैरिड लाइफ को एक डीएनए रिपोर्ट ने तहस नहस कर दिया है।

डीएनए रिपोर्ट सामने आते ही खिसकी पैरों तले जमीन

अमेरिका में लोगों के पास पैसे की कमी नहीं है। वहीं यहां के लोगों हर तरह के अधिकार भी कानून देता है। भारत में जहां डीएनए रिपोर्ट हासिल करना टेढ़ी खीर है, वहीं अमेरिका ये ब्लड रिपोर्ट हासिल करने के बराबर है। ज्यादातर लोग अपने पुरखों की खोज के लिए डीएनए रिपोर्ट करवाले हैं। उसे फिर मैचिंग डाटा में शेयर करके अपने करीबियों की पहचान भी हासिल करते हैं। लेकिन ये टेक्नालॉजी कभी-कभी नुकसानदायक सिद्ध होती है। अमेरिका की एक फैमिली डीएनए रिपोर्ट और मैचिंग डाटा में इसे शेयर करके अब डिप्रेशन में चली गई है।

सेलिना और जोसफ क्विनोस ने करवाया डीएनए टेस्ट

डेली स्टार की रिपोर्ट से पता चलता है कि सेलिना और जोसफ क्विनोस ने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था। इसके पीछे इस फैमिली ने बताया कि उनकी बेटी का कॉम्पलेक्शन काफी डार्क था। वहीं बेटे के बाल घुंघराले थे, सेकंड चाइल्ड एकदम फेयर था। इसको लेकर कई फैमिली मेंबर और रिलेटिव सवाल पूछते थे। इसके बाद उन्होंने डीएनए रिपोर्ट करवाने के बारे में प्लान किया था। जैसे ही इसका रिजल्ट आयो तो दोनों चौंक गए। दरअसल उनकी तीन जनरेशन की मैचिंग के बाद दोनों आपस में कजिन ब्रदर- सिस्टर निकले। इसके बाद पति-पत्नि दोनों को ही गहरा झटका लगा। अब वे गहरे सदमे में भी है।

सेलिना और जोसफ क्विनोस को मिली तलाक की सलाह

सेलिना और जोसफ क्विनोस को कुछ लोगों ने डिवोर्स लेने की सलाह दी है। हालांकि वे इस नियति मानकर सब कुछ भुला देने के लिए राजी है। वे अपने बच्चों की मिलकर परवरिश करते रहेंगे। वे अब फिर से भाई- बहन नहीं बन सकते हैं। इसलिए पति- पत्नी के रूप में ही अपना जीवन बिताएंगे।

ये भी पढ़ें- 

टीचर ने ब्लैक बोर्ड पर बनाई Ratan Tata की Pics, टैलेंट देख दंग रह जाएंगे आप !

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती