
नई दिल्ली। इंसान आत्महत्या करता है यह तो सभी जानते हैं। आत्महत्या करने की अपनी-अपनी परिस्थितियां होती हैं। मगर कोई जानवर आत्महत्या करे, यह बात गले नहीं उतरती। हम यहां कुत्ते की बात कर रहे हैं। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये हैं कि सिर्फ एक या दो के मन में आत्महत्या की बात नहीं। भले-चंगे जो भी कुत्ते हों, सभी एक ऐसी खास जगह है जहां जाते ही आव देखा न ताव मरने के लिए कूद पड़े।
जी हां, यह रहस्यमयी, डरावनी या भयानक जो ठीक लगे, वह कहिए, जगह स्कॉटलैंड में है। यह बेहद पुराना पुल है, जिसे कुत्तों की इन करतूतों के बाद हॉटेंड करार दे दिया है। इस पुल के दो नाम और हैं। जैसे कि इसे सुसाइड ऑफ डॉग्स ब्रिज, हॉन्टेड ब्रिज भी कहते हैं।
पुल पर आते ही पता नहीं कुत्तों को क्या होता है, सीधे छलांग मार देते हैं
अव्वल तो अब इस पुल की तरफ कुत्ते आना नहीं चाहते। अगर कोई आना भी चाहे, तो इंसान या फिर उनके मालिक उन्हें आने नहीं देते। मगर आ गए तो उन्हें कूदने से कोई नहीं रोक सकता। दरअसल, इस पुल पर आते ही कुत्तों को पता नहीं क्या हो जाता है, तरंत नीचे छलांग मार देते हैं। बताया जा रहा है कि अब तक सैंकड़ों कुत्ते इस पुल से नीचे छलांग मार चुके हैं। मगर मरने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है। इनमें ज्यादातर की जान बच जाती है। बस थोड़ा-बहुत घायल होते हैं। मगर अब तक करीब 50 कुत्तों की मौत भी हो चुकी है।
इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है अभी तक
कुत्ते यहां आकर आत्महत्या कर लेते हैं, इसलिए इसे सुसाइड ब्रिज कहते हैं। इस पुल के नीचे पानी नहीं है। सिर्फ पत्थर हैं, जिनसे टकराने पर उनकी मौत होती है या फिर वे घायल होते हैं। हालांकि, यहां कुत्तों द्वारा आत्महत्या करने और इन घटनाओं में इजाफा होने से स्थानीय प्रशासन ने यहां नोटिस बोर्ड भी लगाया है। बताया जाता है कि पुल 1950 में बना था। जब से यह बना, तब से ही यहां कुत्ते आकर नीचे कूदने लगे। अब तक तो इस पुल से रहस्य का पर्दा नहीं हटा है, देखें कब तक हटता है या फिर हटता भी है या नहीं।
15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक
सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ
लेह के रेत में खड़ी यह SUV सोशल मीडिया पर आखिर क्यों हो गई वायरल?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News