बिल गेट्स को चाय पिलाकर फेमस हुए डॉली भाई, अब रशियन गर्ल ने की ये डिमांड, Video Viral

Published : Mar 19, 2024, 08:17 PM IST
dolly chaiwala1

सार

डॉली चायवाला रातों रात फेमस हो गया है। बिल गेट्स ने उसकी चाय की टपरी से चाय पीने के साथ फोटो क्या खिंचवा ली, उस रास्ते से गुजरने वाला हर व्यक्ति वह अब वह चाय जरूर पीता है। हाल ही में एक रशियन गर्ल ने भी डॉली की टीस्टाल पर चाय पी और फोटो खिंचवाई।   

वायरल डेस्क। डॉली चाय वाला का नाम तो शायद आपको याद ही होगा। हाल ही में भारत दौरे पर आए बिल गेट्स ने डॉली चाय वाले की टपरी पर रुककर चाय पी थी। यही  नहीं उन्होंने चाय पीकर डाली के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। इसके बाद से डॉली चाय वाला पूरे देश में फेमस हो गया है। यहीं बिल गेट्स के साथ उसकी फोटो देखकर अब विदेश से आने वाले लोग भी उस रास्ते से गुजरने के दौरान डॉली की टपरी पर चाय जरूर पीते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक रशियन गर्ल डॉली की टपरी पर चाय पीती है और फोटो खिंचवाने की डिमांड भी करती है। 

रशियन गर्ल  के साथ वीडियो वायरल
डॉली चायवाला का हाल ही में एक रशियन गर्ल के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार डॉली की टपरी पर एक रशियन टूरिस्ट गर्ल पहुंच गई। उसने डॉली से न सिर्फ फोटो खिंचवाई बल्कि एक स्पेशल चाय की भी डिमांड कर डाली। डॉली ने चाय पिलाने के साथ रशियन गर्ल के साथ फोटो और वीडियो भी बनाया और उसे  शेयर भी किया है।

पढ़ें  'वन चाय प्लीज' जानिए कौन है 'डॉली चायवाला' जिसके स्टाइल ने बिल गेट्स को बनाया मुरीद - Watch Video

डॉली के चाय बनाने का अनोखा अंदाज है फेमस
डॉली चाय वाला की चाय में खास क्या होता है ये तो शायद बताना मुश्किल होगा लेकिन उनके चाय  बनाने का अंदाज ही लाजवाब है। वह जिस तरह से चाय बनाते हैं वह एक्टर रजनीकांत स्टाइल की याद दिलाता है। बिल गेट्स भी डॉली के चाय बनाने के अंदाज के मुरीद हो गए थे।

वीडियो को लाखों लोगों ने देखा
सोशल मीडिया वायरल डॉली चाय वाला का वीडियो लाखों लोगों ने देखा है। वीडियो को अब तक 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। लोग वीडियो देखकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ यूजर कमेंट कर रहे है कि रशियन गर्ल को चाय पिलाकर डॉली चाय वाले चेहरे पर लाली आ गई है। 

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

इस घर पर पेड़ पर उगते हैं डायपर? वायरल वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें