आइसक्रीम वेंडर का बेहद घिनौना वीडियो: आइसक्रीम में मिलाता था अपना यूरिन और स्पर्म

Published : Mar 19, 2024, 07:53 PM ISTUpdated : Mar 19, 2024, 08:07 PM IST
Chocolate to Mango: 6 popular Ice Cream flavours in India

सार

वेंडर का आइसक्रीम में पेशाब और स्पर्म मिलाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। तेलंगाना के वारंगल में आइसक्रीम बेचने वाले का बेहद शर्मनाक और घिनौना वीडियो सामने आया है। वेंडर का आइसक्रीम में पेशाब और स्पर्म मिलाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। आइसक्रीम बेचने वाले की इस हरकत से पूरे एरिया में आक्रोश फैल गया। एसिड या घटिया सामग्री मिलाकर बर्फ बनाने जैसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं लेकिन वारंगल के आइसक्रीम वेंडर की हरकत ने आइसक्रीम लवर्स को शॉक कर दिया है।

वारंगल जिले के नेक्कोंडा इलाके में बालाजी नाम का एक आइसक्रीम स्टॉल है। यहां बताया जा रहा है कि यह वेंडर कथित तौर पर फालूदा व आइसक्रीम में पेशाब और मास्टरबेट कर अपना स्पर्म डालकर उस आइसक्रीम को बेचता था। आइसक्रीम बेचने वाले का हस्तमैथुन करने और फिर फालूदा में अपना वीर्य मिलाने का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग इस पर अपना भड़ास निकाल रहे हैं।

 

 

पुलिस ने की कार्रवाई, कई लोग अरेस्ट

वीडियो वायरल होने के बाद आइसक्रीम वेंडर के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आई। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालाजी नामक आइसक्रीम स्टॉल पर छापेमारी किया। दूषित आइसक्रीम को कब्जे में लेने के साथ वहां स्टॉल पर आइसक्रीम बेचने वाले कई लोगों को अरेस्ट किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है। स्टॉल पर मिले आइसक्रीम व फालूदा को नष्ट करवा दिया गया है।

पुलिस ने स्ट्रीट व दूकानों पर आइसक्रीम या फालूदा बेचने वाली अन्य वेंडर्स की भी जांच पड़ताल की। पुलिस व अन्य जिम्मेदारों ने टीम बनाकर सड़कों के किनारे ठेलों पर फालूदा आइसक्रीम बेचने वाले विक्रेताओं और सड़क किनारे खाद्य दुकानों के मालिकों को चेतावनी जारी की है जिसमें स्वच्छता बनाए रखने और खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन करने के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

गुजरात में बीजेपी को झटका: MLA केतन ईनामदार ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, बोले-आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ नहीं

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी